
13 साल की किशोरी के पेट में हुआ भयंकर दर्द, डॉक्टर ने खोला बड़ा राज
गाजियाबाद। कई बार कुछ ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जिसे सुनने के बाद मुंह खुला का खुला रह जाता है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है, दरअसल अगर पुराने समय जब बाल विवाह होता था उस समय की बात छोड़ दे तो आज के दौर में अगर 13 साल की नाबालिग लड़की गर्भवती हो, तो किसी बड़े अपराध की ओर इशारा होता है। जी हां मामला गाजियाबाद के खोड़ा इलाके का है।
एक ऐसा सच है जिसे सुनने के बाद आस-पड़ोस के लोग जितने हैरान हैं उतना ही हैरान नाबालिग लड़की के मां-बाप भी है, क्योंकि उनकी बेटी सात महीने की गर्भवती है। लेकिन उन्हें इस बात का इल्म तक नहीं था। यह मामला तब प्रकाश में आया जब 13 साल की लड़की को अचानक ही पेट में दर्द हुआ। दर्द जब बर्दाश्त से बाहर हो गया तो आनन- फानन में परिजन अस्पताल लेकर भागे। लेकिन हालत ज्यादा गंभीर देखते हुए उसे दिल्ली के जीटीवी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ये भी पढ़ें : VIDEO: पुलिस ने 2 कटी हुई गाय और कई किलो मास किए बरामद
इस दौरान जांच में चिकित्सकों पता चला कि वह नाबालिग लड़की करीब 7 महीने की गर्भवती है। जैसे ही लड़की के परिजनों ने यह बात सुनी तो उनके होश उड़ गए। उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि ये सब कैसे हो गया। इसके बाद दिल्ली पुलिस और स्थानीय पुलिस को भी अस्पताल द्वारा दी गई है। हालांकि इस पूरे मामले में परिजन कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं और उनके द्वारा कोई तहरीर भी नहीं दी गई है। उधर लड़की की हालत भी अभी ठीक नहीं है। लेकिन मेडिकल और दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार अज्ञात युवक के खिलाफ थाना खोड़ा में पॉक्सो एक्ट और रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि नाबालिग के परिजनों की ओर से किसी के खिलाफ कोई तहरीर भी नहीं दी गई है। लेकिन मेडिकल और दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर थाना खोड़ा कॉलोनी में अज्ञात युवक के खिलाफ रेप और पोक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पूरे मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Updated on:
01 Jun 2019 11:07 am
Published on:
01 Jun 2019 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
