
गाजियाबाद में युवती ने लगाई फांसी
Ghaziabad News: गाजियाबाद के कौशांबी से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक 16 वर्षीय किशोरी ने आत्महत्या कर ली। सुसाइड की वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे। किशोरी शॉर्ट वीडियो बनाने की शौकिन थी। ज्यादातर समय फोन पर ही बिताती थी। फोन वापस लेने पर गुस्सा हो जाती थी। इस घटना से पूरा परिवार सदमें हैं आइये जानते है क्या है पूरा मामला, आखिर ऐसी क्या वजह थी कि एक 16 साल की किशोरी को आत्महत्या करनी पड़ी…
कौशांबी थाना क्षेत्र स्थित वैशाली में आयकर विभाग के सरकारी क्वार्टर हैं। यहां एक महिला अपने दो बेटों और एक बेटी के संग रहती है। दोनों बेटों को नशे की लत है। महिला का तीसरा बेटा पॉक्सो एक्ट में जेल में बंद है। किशोरी की मां गीता इनकम टैक्स विभाग में कार्यरत हैं। पति की मौत हो चुकी है। पति की मौत के बाद आश्रित कोटे से उनकी नौकरी लगी। पांच दिन पहले मां जब ड्यूटी से वापस आई तो उनके पांव के नीचे से जमीन खिसक गई। बेटी घर में फांसी पर लटकी मिली। पुलिस और परिजनों को दीवार पर एक सुसाइड नोट चिपका मिला।
क्या लिखा था सुसाइड नोट में
सुसाइड नोट में किशोरी ने लिखा था कि मेरे मरने में किसी का कोई हाथ नहीं है। मैंने इसलिए फांसी लगाई, क्योंकि दोनों भाई नशा छोड़ देंगे और मेरा लोली भाई भी आ जाएंगे। मेरी आखिरी इच्छा है। आई मिस यू ऑल फैमिली।
फोन चलाने की थी आदी
किशोरी की मां के मुताबिक वह फोन चलाने की आदी हो गई थी। मां ने बताया कि उस दिन भी फोन लेने पर वह गुस्सा हो गई। वह रात भर फोन चला रही थी। मुझे ऑफिस में फोन से काम रहता है। मैंने कहा कि आकर फोन दे दूंगी। वो जाते-जाते मुझसे बोली कि मम्मी तुम्हें आकर पता लग जाएगा। मैं परिवार में अकेले कमाने वाली हूं। मुझे पता नहीं था कि ये सब हो जाएगा।
भाई को बाजार भेजकर लगाई फांसी
मृतका के भाई के अनुसार उसने कैंची मांगी थी। कमरे में स्टूल लगा रखा था, उसके ऊपर टेबल रखी हुई थी। इसके बाद उसने झूमर उतार दिया था। भाई ने बताया कि बहन ने उसे मोबाइल सही कराने के लिए बाजार जाने के लिए कहा था। वो फिर दूसरे भाई के साथ बाजार चला गया। जब वापस आया तो मां बाहर खड़ी होकर रो रही थीं। डीसीपी शुभम पटेल ने बताया कि पुलिस नशे के खिलाफ अभियान को लगातार चलाती रहती है। हम आगे भी प्रयास करेंगे कि इस मुहिम को सही तरीके से चलाया जाए।
Published on:
16 Aug 2023 07:29 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
