25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रैपिड एक्स में 1700 पैसेंजर्स करेंगे एक बार में सफर, टिकट के लिए 4 टाइप के तैयार होंगे सिस्टम

रैपिड X ट्रेनसेट में बैठने के लिए 400 सीटें हैं। लेकिन, ट्रेन में एक बार में 1700 पैसेंजर्स अपने गंतव्य स्टेशन तक जा सकते हैं। बाकी यात्री खड़े होकर सफर कर सकेंगे। ट्रेन में 6 कोच होंगे, जिसमें से 5 कोच स्टैंडर्ड और 1 कोच प्रीमियम कैटेगरी का होगा।

2 min read
Google source verification
rapid_metro_x_rrts.jpg

Rapid X: रैपिड एक्स के एक ट्रेनसेट में एक बार में 1700 यात्रियों को लेकर जाने की क्षमता है। लेकिन इसमें बैठने के लिए केवल 400 सीटें हैं। बाकी यात्री खड़े होकर सफर कर सकेंगे । एनसीआरटीसी के अधिकारियों ने बताया कि एक ट्रेनसेट में 6 कोच होंगे। 5 कोच स्टैंडर्ड श्रेणी के होंगे। जबकि एक कोच प्रीमियम श्रेणी का होगा।

हर स्टैंडर्ड कोच में 72 सीटें और प्रीमियम कोच में 62 सीटें उपलब्ध हैं। यदि किसी यात्री ने प्लेटफॉर्म पर आने से पहले नीचे वाले कॉनकोर्स लेवल पर स्टैंडर्ड कोच का टिकट ले लिया है। लेकिन उसमें भीड़ बहुत अधिक है तो वह प्रीमियम कोच में जाने के लिए अपने कार्ड को मशीन में लगाकर प्रीमियम कोच में अपना टिकट अपग्रेड करवा सकता।

अगर वह टिकट वेंडिंग मशीन से क्यू आर कोड आधारित टिकट खरीदा है तो वह प्रीमियम कोच में सफर नहीं कर सकेगा। उसे नीचे जाकर अपने टिकट को अपग्रेड करवाना होगा। क्योंकि प्लेटफॉर्म पर केवल कार्ड से पैसे कटने का इंतजाम किया गया है।

प्रत्येक रैपिड एक्स ट्रेन में एक कोच महिलाओं के लिए रिजर्व रहेगा। वह प्रीमियम कोच के बगल वाला कोच होगा। खास बात यह है कि ट्रेन के अन्य कोच में भी महिलाओं के लिए सीट रिजर्व रहेगी। विकलांग और सीनियर सिटीजन की सीट रिजर्व रखी गई है।

टिकट लेने के लिए मिलते हैं इतने ऑप्शन

1-पेपर क्यूआर कोड आधारित यात्रा टिकट
इसे टिकट वेंडिंग मशीनों (टीवीएम) या रैपिड एक्स स्टेशनों पर टिकट काउंटरों से खरीदा जा सकता है।

2-टिकट वेंडिंग मशीन
पेपर क्यू-आर टिकट एवं नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) को रीचार्ज करने के लिए यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) सक्षम टिकट वेंडिग मशीन लगाई गई हैं। यात्री टीवीएम से टिकट खरीदने के लिए बैंक नोट, बैक कार्ड, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड तथा यूपीआई का प्रयोग कर सकते हैं। साहिबाबाद में 4, गाजियाबाद में 4, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो में 2-2 टिकट वेंडिंग मशीन होगी।

3-नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) कार्ड
भारत सरकार के एक राष्ट्र, एक कार्ड विज़न के अनुरूप, रैपिड एक्स कम्यूटर कार्ड एक नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड है जो सफर की परमिशन देता है। आरआरटीएस प्रणाली में संचालन के पहले दिन से यात्रा के लिए किसी भी एनसीएमसी कार्ड का उपयोग करना संभव होगा।

4- रैपिड एक्स कनेक्ट ऐप
एनसीआरटीसी मोबाइल एप्लिकेशन रैपिड एक्स कनेक्ट के माध्यम से डिजिटल क्यूआर कोड-आधारित टिकट जेनरेट किया जा सकता है। अभी एप को लॉन्च नहीं किया गया। लेकिन दावा है कि ट्रेन के संचालन से पहले इसे लॉन्च कर दिया जाएगा।