
प्रधानमंत्री आवास योजना
गाजियाबाद. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंदर PPP मॉडल पर दो लाख रुपये से देश के गरीब वर्ग को अपना सपनों का आशियाना मिल जाएगा। लोकल बिल्डरों की मदद से इस योजना के तहत बनने वाली फ्लैटों की कीमत दो लाख रुपये से कम रखी जाएगी। सरकार की ओर से ये प्रोजेक्ट उसी कंपनी को मिलेगा दो दो लाख से कम में 2BHK फ्लैट देंगे। इसका आवेदन करने के लिए आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ज्यादा जानकारी लेनी होगी।
इस 2BHK फ्लैट का जीडीए फ्लैट जैसा होगा बड़ा आकार
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जीडीए भी फ्लैट भी बनाए हैं, लेकिन प्राइवेट बिल्डरों के फ्लैट उससे काफी बड़े होंगे। आवास बंधु ने निजी बिल्डरों के लिए 22.77 वर्ग मीटर कारपेट एरिया में फ्लैट बनाने की शर्त रखी है। इस फ्लैट का एक कमरा कम से कम 9.37 वर्ग मीटर और दूसरा कमरा तकरीबन 7.63 वर्ग मीटर का होगा। वहीं जीडीए फ्लैट 22.67 वर्ग मीटर कारपेट एरिया बनाई जाएगी।
PPP MODEAL पर बनने वाले इन फ्लैटों में कई सुविधाएं होगी। आवास बंधु ने यह शर्त रखी है कि प्राइवेट बिल्डर अलग जगह पर यह फैल्ट बनाएंगे। वह वह अपनी मुख्य परियोजना में 35 प्रतिशत फ्लैट प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ही बनाएगें। इसके अलावा इन्होंने यह भी कहा कि जो सुविधाएं बिल्डर सामान्य फ्लैटों के बायर्स को देगी वही सुविधाएं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले सारे फ्लैटों के आवंटियों को भी देना होगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रत्येक फ्लैट के लिए आवंटी से अधिकतम दो लाख रुपये लिया जाना निर्धारित है। पीपीपी मॉडल पर इस योजना में बनने फ्लैट आवंटियों को दो लाख रुपये से कम कीमत में सकते हैं। शासन ने इस मॉडल पर फ्लैट बनाने के लिए बि¨डग शुरू की है। जो बिल्डर दो लाख रुपये से कम में आवंटी को फ्लैट देने के लिए तैयार होगा, उसे निर्माण की मंजूरी मिलेगी। केंद्र और राज्य सरकार बिल्डर को इससे अलग ढाई लाख रुपये भी देगी।
Updated on:
03 Nov 2017 03:50 pm
Published on:
03 Nov 2017 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
