10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पासपोर्ट आवेदकों को मिली बड़ी राहत, तीन नए काउंटर खुले

हापुड चुंगी स्थित ऑफिस में सांसद वीके सिंह ने किया शुभारंभ

less than 1 minute read
Google source verification

image

archana kumari

Jul 23, 2016

passport

passport

गाजियाबाद
। पासपोर्ट बनवाने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल अब लोगों को आवेदन के दौरान अधिक चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। आज गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह ने हापुड़ चुंगी स्थित पासपोर्ट ऑफिस पहुंचकर तीन नए काउंटरों की शुरुआत की है। तीन नए काउंटर के खुलने के बाद अब गाजियाबाद समेत वेस्ट यूपी के 13 जिलों के आवेदकों को बड़ी राहत मिलेगी।


केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह भाजपा नेताओं के साथ शनिवार सुबह दस बजे हापुड चुंगी स्थित पासपोर्ट कार्यालय पहुंचे और विधिवत तरीके से तीनों काउंटर का उद्घाटन किया। विदेश राज्यमंत्री की विजिट को देखते हुए पासपोर्ट आफिस को अच्छे से सजाया गया।




सांसद वीके सिंह ने इस दौरान बताया कि लोग अब पासपोर्ट को लेकर दिलचस्पी ले रहे हैं। साल दर साल पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाले लोगों की तादाद में खासा इजाफा हुआ है। साल 2014 -15 के बीच 28 प्रतिशत ग्रोथ दर्ज की गई है। इस बार भी जुलाई माह तक 116046 लोग आवेदन कर चुके हैं। हर रोज 1400 लोगों को अपाइंटमेंट दिए जा रहे हैं।


पासपोर्ट अधिकारी सीताराम यादव ने बताया कि आवेदकों की ऑनलाइन अपाइंटमेंट की परेशानी को देखते हुए हापुड़ चुंगी स्थित पासपोर्ट कार्यालय में नए काउंटर की शुरुआत की जा रही है। इन काउंटर पर प्रतिदिन 150 आवेदकों को अपाइंटमेंट जारी किए जाएंगे। उद्घाटन के दिन भी 75 अपाइंटमेंट जारी किए गए।

ये भी पढ़ें

image