31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाजियाबाद के इलेक्ट्रानिक शोरूम लूटकांड में 4 अरेस्ट, नौकर निकला मास्टरमाइंड

Ghaziabad News: गाजियाबाद के इलेक्ट्रानिक शोरूम में हुई चोरी की वारदात में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Ghaziabad news

Ghaziabad news

Ghaziabad News: गाजियाबाद में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने बीती 23 अप्रैल को एक इलेक्ट्रानिक शोरूम में हुई चोरी में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इस लूटकांड में शोरूम के नौकर समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनसे 23 लाख रुपए बरामद किए हैं।

ये है पूरा मामला
दरअसल, हरसिमन सलूजा का सिहानी गेट थाना क्षेत्र में घूकना मोड़ के पास एक इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में 23 अप्रैल की रात दो बदमाश आए और हथियार दिखाकर 30 लाख रुपए लूटकर ले गए। दोनों बदमाशों ने हेलमेट और मास्क पहने हुए थे, जिससे उनकी पहचान नहीं हो सकी थी।

यह भी पढ़ें: नोएडा के 90 प्राइवेट स्कूलों पर DM का बड़ा एक्शन, 1-1 लाख वसूला जाएगा जुर्माना, जानें वजह

शोरूम का नौकर ही निकला घटना का मास्टरमाइंड
DCP (सिटी) निपुण अग्रवाल ने बताया, इस घटना के खुलासे के लिए कुल आठ टीमें लगाई गईं थी। आखिरकार पुलिस ने आज चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने आगे बताया कि चोरी का मास्टरमाइंड संतोष है, ये पिछले सात-आठ साल से शोरूम में नौकरी कर रहा है। वेतन कम होने के कारण संतोष ने अपने साथी प्रिंस और आकाश के साथ मिलकर चोरी का प्लान बनाया।
उन्होंने आगे बताया, 4 अभियुक्त नंदग्राम थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनसे लूटे गए 23 लाख रुपए, वारदात में प्रयुक्त एक बाइक, दो तमंचे बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें: नोएडा के इस रेस्टोरेंट में आबकारी विभाग की छापेमारी, फर्जी लाइसेंस बनाकर कर रहे थे काला धंधा