
ये बदमाश चलती ट्रेन में बड़ी वारदात को दे दिया करते थे अंजाम, पुलिस भी कारनामे जानकर रह गई हैरान
गाजियाबाद। रेलवे पुलिस ने चार ऐसे लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो ट्रेनों में लूटपाट और चोरी किया करते थे। इनके निशाने पर ज्यादातर एंड्रॉयड टेबलेट हुआ करते थे। उन्हें लूट या चोरी करने के बाद यह दिल्ली के गफ्फार मार्केट में बेच दिया करते थे। हाल ही में इन्होंने करीब 20 टैबलेट चलती ट्रेन में से चोरी किये थे।
ये बदमाश दिल्ली एनसीआर में चलने वाली ट्रेनों में ही सफर करते थे और लूटपाट करने के बाद माल आपस में बांट लिया करते थे। रेलवे पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है। चारों आरोपी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं और सभी आपस में मिलकर यह एक बड़ा गैंग चलाते थे।
गाजियाबाद जीआरपी थानाध्यक्ष विनय शर्मा ने बताया कि इनके सरगना का नाम सुल्तान है और उसने ही बाकी तीन साथियों के साथ मिलकर यह गैंग बनाया था। चलती ट्रेनों में से लूट करके उसमें से कूद जाना इन के लिए बाएं हाथ का खेल था। यह बदमाश एक बार पहले भी पकड़े गए हैं लेकिन उसके बाद से पुलिस को चकमा दे रहे थे और अब तक पकड़े इसलिए नहीं गए थे, क्योंकि चोरी और लूट के बाद अपने घरों में जाकर रहने लगते थे। जैसे ही पैसे की कमी महसूस होती थी, लूटपाट के लिए निकल जाते थे। विनय शर्मा ने बताया कि पिछले काफी समय से ट्रेनों के अंदर यात्रियों के साथ लूटपाट की लगातार वारदात सामने आ रही थी। जिसके चलते पुलिस ने इन बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए अपना जाल बिछाया और आखिरकार इन्हें धर दबोचा गया।
Published on:
17 Oct 2018 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
