13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर के अंदर 7 फीट लंबा सांप देख उड़ गई आंखों की नींद, जानिए फिर क्या हुआ

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक घर में 7 फीट लंबा सांप पाया गया जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई। वन विभाग को इस मामले की जानकारी दी गई।

less than 1 minute read
Google source verification

उत्तर प्रदेश में भेड़िया, सियार और बाघ के हमलों के बाद सांप का भी खौफ देखने को मिला। गाजियाबाद के मुरादनगर के घर में सात फीट लंबा अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। गंगा विहार कॉलोनी निवासी मुकेश शर्मा परिवार के साथ रहते हैं। गुरुवार शाम को उनकी मां रामवत्ती पूजा करके उठीं तो रसोई के पास रखे तख्त पर सांप देख उनके होश उड़ गए।

वन विभाग की टीम ने अजगर को किया रेस्क्यू 

घर के अंदर सात फीट का सांप देखकर घरवालों की हालत खराब हो गई। घर में शोर-शराबा सुनकर आस-पास के लोग भी जमा हो गए।  घरवालों ने वन विभाग को इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग को सूचना दी। वन निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि टीम ने 20 मिनट में करीब 7 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू कर लिया। 

7 फीट लंबा सांप देख उड़ गई आंखों की नींद 

रेस्क्यू करने के बाद सांप को जंगल में छोड़ दिया गया है। सात फिट के लंबे अजगर को घर के अंदर देखकर हर कोई डर गया है। लोगों ने बताया कि उनके मन में सांप को खौफ इस कदर बढ़ गया है कि उन्हें अब रात में ठीक से नींद नहीं आती। वन विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को अपने घर के आसपास सफाई रखने की सलाह दी है। 


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग