
ghazibad
पत्रिक न्यूज नेटवर्क, गाजियाबाद। विजयनगर अंडरपास के अंदर एक दाैड़ती बाइक में अचानक आग लग गई। इससे अंडरपास के अंदर अफरा-तफरी जैसे हालात बन गए। शुरुआती दौर में लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन देखते ही देखते आग ने पूरी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना से अंडर पास में भीषण जाम लग गया। गनीमत रही कि बाइक युवक बच गया वह आग लगते ही बाइक से कूद गया था।
गाजियाबाद निवासी दिलीप ने बताया कि वह अपने किसी निजी कार्य से जा रहा था। जब वह गौशाला अंडरपास के अंदर पहुंचा ताे उसकी बाइक में अचानक आग लग गई। यह देखकर वह चलती बाइक से ही कूद गया और किसी तरह अपनी जान बचाई। आग लगने के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम पहुंची। दमकल विभाग की टीम ने आग की लपटों पर काबू पाया।
Updated on:
24 Oct 2020 09:09 pm
Published on:
24 Oct 2020 09:04 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
