27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पन्नी के गोदाम में लगी भीषण आग, पूरा आसमान धुएं के गुबार से पड़ा काला

पन्नी के गोदाम में लगी भीषण आग इलाके में मची अफरा-तफरी गोदाम में रखा माल पूरी तरह जलकर राख

2 min read
Google source verification
ghaziabad

पन्नी के गोदाम में लगी भीषण आग, पूरा आसमान धुएं के गुबार से पड़ा काला

गाजियाबाद। गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट इलाके में उस वक्त भगदड़ मच गई, जब एक पन्नी के गोदाम में अचानक ही भीषण आग लग गई। जैसे ही लोगों ने इस गोदाम में आग लगा देखा, चारो तरफ अफरा-तफरी मच गई। आग के विकराल रुप होने पर लोगों ने आनन-फानन में खुद ही आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन काफी प्रयास किए जाने के बाद भी ने विकराल रूप धारण कर लिया और पिन्नी के पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया।

इश दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया गया। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद काफी देर में आग पर काबू पाया और आग को आसपास के इलाके में फैलने से रोक लिया गया। गनीमत रही कि इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है लेकिन गोदाम में रखा माल पूरी तरह जलकर राख हो गया। इस दौरान देर तक आसमान में काले-काले धुएं के गुब्बार नजर आए।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जैसे ही इस गोदाम में आग लगी तो दूर-दूर तक धुआं ही धुआं नजर आता रहा और आसपास के लोग भयभीत हो गए और अपने घरों से बाहर निकल आए क्योंकि आसपास के लोगों को डर था कि कहीं आग उनके मकानों को अपनी चपेट में ना ले ले।

उधर इलाके के लोगों का कहना है कि जहां पर यह पिन्नी का गोदाम बना हुआ है यह घनी आबादी वाले क्षेत्र में बना हुआ है, जिसके बारे में कई बार स्थानीय लोगों के द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों से इसकी शिकायत की जा चुकी है। लेकिन उसके बावजूद यहां बड़ी मात्रा में पॉलिथीन इकट्ठी की जाती है। यहां हमेशा ही आग लगने का अंदेशा बना रहता है। उधर दमकल विभाग की टीम द्वारा भी गोदाम के मालिक से यह पूछताछ की जा रही है कि आखिर कार इस गोदाम में बड़ी मात्रा में जब पॉलिथीन इकट्ठी की जाती है तो आपके द्वारा आग बुझाने के किस तरह के संसाधन उपलब्ध किए हुए हैं।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebookपर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .