
labour
गाजियाबाद। एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने शहर में औद्योगिक क्षेत्र के पास ही ढोल बजाने वाले को अपनी चपेट में ले लिया। उक्त हादसा मसूरी-गुलावठी रोड स्थित यूपीएसआइडीसी औद्योगिक क्षेत्र के पास हुआ। इस हादसे में ढोल बाले ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार मसूरी थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे में पिपलैड़ा निवासी पुत्तन ने अपनी जान गंवा दी। पुत्तन रविवार रात को किसी के शादी समारोह से ढोल बजाकर पैदल अपने घर की ओर लौट रहा था। तभी एक स्कॉर्पियो कार ने उसे कुचल दिया। लोगों ने कार चालक को मौके पर ही पकड़कर उसकी धूनाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस द्वारा पकड़ा गया कार चालक आरोपी अमित शर्मा शास्त्रीनगर का रहने वाला है। साथ ही साथ वह मसूरी क्षेत्र में एक फैक्ट्री का मालिक भी है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
