8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान आंदोलन: धरने पर बैठी एक और महिला की तबीयत बिगड़ी

बढ़े हुए मुआवजे की मांग को लेकर किसान है आंदोलनरत  

2 min read
Google source verification
farmer

गाजियाबाद. दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके के गांव मंडोला में किसान अपनी मांगों को लेकर पिछले काफी समय से धरने पर बैठे हुए हैं। इतना ही नहीं किसान अब अर्धग्न अवस्था में भी प्रदर्शन कर रहे है। हालही में एक किसान की मौत हो गई थी, जबकि एक किसान की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। उसका अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सोमवार की देर शाम भी किसानों के साथ धरने पर बैठी एक महिला किसान की भी अचानक तबीयत खराब हो गई। आनन-फानन में महिला को उपचार के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किसानों का आरोप है कि पिछले काफी समय से किसान आंदोलन कर रहे हैं। उसके बाद भी प्रशासनिक अधिकारी किसानों की समस्या को हल निकालने के लिए तैयार नहीं है।

यह भी पढ़ें: इस शहर की मेट्रो के लिए मिले 650 करोड़ रुपये, अप्रैल में होगा ट्रॉयल

बता दें कि गाजियाबाद के लोनी इलाके के गांव मंडोला में अपने मुआवजे की मांग को लेकर पिछले काफी समय से किसान आंदोलनरत है। महिलाएं भी धरने में शामिल है। सोमवार की शाम को धरने पर बैठी 55 वर्षीय बृजेश पत्नी हरपाल निवासी पंचलोक की तबीयत बिगड़ गई। आनन—फानन में लोगों ने लोनी के एक अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन चिकित्सकों ने वहां परीक्षण के बाद बताया कि महिला को हार्ट अटैक आया है। देर रात चिकित्सकों ने लोनी के अस्पताल से महिला को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में रेफर कर दिया है। जहां अभी भी महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: होली का दहन—पूजन के समय को लेकर है उलझन में, तो जानिए शुभ घड़ी

किसानों का आरोप है कि तमाम पार्टियों के नेताओं ने उनके बीच पहुंचकर अपनी उपस्थिति तो दर्ज कराई। लेकिन किसानों की समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है। किसानों में सरकार के प्रति भी रोष व्याप्त है। किसानों का कहना है कि पुश्तैनी जमीन को सरकार ने कौड़ियों के दाम लेकर उन्हें भुखमरी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। उनका कहना है कि आने वाली पीढ़ी भुखमरी की कगार पर आ जाएगी। क्योंकि उनकी सारी जमीन किसानों ने लेकर उस पर आवासीय योजना के तहत आवासीय भवन बनाने शुरू कर दिए है।

यह भी पढ़ें: यहां खेली गई फूलों की होली, देंखे तस्वीर


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग