9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजाब नेशनल बैंक में जब डेढ़ अरब रुपये निकालने पहुंचा एक युवक तो हुआ ये अंजाम

नीरव मोदी के बाद अब इस शख्स ने पंजाब नेशनल बैंक में किया बड़ा कांड

2 min read
Google source verification
PNB

हापुड़. यूपी के जिला हापुड़ में पीएनबी बैंक में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक बैंक में डेढ़ अरब रूपये निकालने के लिए पहुंच गया। युवक ने बैंक में डेढ़ अरब की सिलिप भरके बैंक केशियर के हाथ में थमा दिया। डेढ़ अरब रूपये निकालने की सिलिप देखकर बैंक केशियर के होश उड़ गए। आनन-फानन में वह अपनी कुर्सी छोड़कर अपने बैंक मैनेजर के पास पहुंच गया। कैशियर ने जब पूरे मामले की जानकारी मैनेजर को दी बड़े घाटाले के बाद इस सूचना पर उनके भी होश उड़ गए। जब बैंक कर्मचारियों को पता चला कि मंगल सिंह नाम का एक युवक डेढ़ अरब रूपये निकालने आया है तो बैंक कर्चारी भी अपनी-अपनी कुर्सी छोड़कर उसको देखने लगे बाद में बैंक कर्चारियों ने पुलिस को मामले की सुचना दी। सुचना मिलते सिटी कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। युवक को हिरासत में लेकर सिटी कोतवाली ले आई। यहां पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि युवक दिमागी रूप से कमजोर है, जिस कारण वह बैंक में डेढ़ अरब रूपये निकालने गया था।

यह भी पढ़ेंः UP में तोबड़तोड़ एनकाउंटर के बाद इस जिले में 3 माह में 332 बदमाशों ने किया सरेंडर

गौर तलब है कि पीएनबी इन दिनों नीरव मोदी के घोटाले के कारण अविश्वास के दौर से गुजर रहा है। ऐसे हालात में डेढ़ अरब रूपये निकालने के लिए युवक के पहुंचने पर बैंककर्मियों के होश उड़ गए थे।

यह भी पढ़ेंः होटल में चल रहा था ऐसा काम , जब पहुंची पुलिस तो देखकर उड़ गए होश

गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद देश में बड़े पैमाने पर बेरोजगारी है। सेन्टर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनोमी (सीएमआईई) की सर्वे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया था। इस सर्वे के मुताबिक नोटबंदी के बाद से अबतक करीब 15 लाख लोगों को अपनी नौकरियां गंवानी पड़ी हैं। अगर एक कमाऊ शख्स पर घर के चार लोग आश्रित हैं तो इस लिहाज से पीएम नरेंद्र मोदी के एक फैसले से 60 लाख से ज्यादा लोगों को रोटी के लिए परेशान होना पड़ा है।


उत्तर प्रदेश की और ज्यादा खबरों के लिए देखें पत्रिका टीवी

सेन्टर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनोमी (सीएमआईई) ने सर्वे में त्रैमासिक वार नौकरियों का आंकड़ा पेश किया है। सीएमआईई के कंज्यूमर पिरामिड हाउसहोल्ड सर्वे से पता चलता है कि नोटबंदी के बाद जनवरी से अप्रैल 2017 के बीच देश में कुल नौकरियों की संख्या घटकर 405 मिलियन रह गई थी जो कि सितंबर से दिसंबर 2016 के बीच 406.5 मिलियन थी। यानी नोटबंदी के बाद नौकरियों की संख्या में करीब 1.5 मिलियन अर्थात 15 लाख की कमी आई।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग