
हापुड़. यूपी के जिला हापुड़ में पीएनबी बैंक में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक बैंक में डेढ़ अरब रूपये निकालने के लिए पहुंच गया। युवक ने बैंक में डेढ़ अरब की सिलिप भरके बैंक केशियर के हाथ में थमा दिया। डेढ़ अरब रूपये निकालने की सिलिप देखकर बैंक केशियर के होश उड़ गए। आनन-फानन में वह अपनी कुर्सी छोड़कर अपने बैंक मैनेजर के पास पहुंच गया। कैशियर ने जब पूरे मामले की जानकारी मैनेजर को दी बड़े घाटाले के बाद इस सूचना पर उनके भी होश उड़ गए। जब बैंक कर्मचारियों को पता चला कि मंगल सिंह नाम का एक युवक डेढ़ अरब रूपये निकालने आया है तो बैंक कर्चारी भी अपनी-अपनी कुर्सी छोड़कर उसको देखने लगे बाद में बैंक कर्चारियों ने पुलिस को मामले की सुचना दी। सुचना मिलते सिटी कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। युवक को हिरासत में लेकर सिटी कोतवाली ले आई। यहां पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि युवक दिमागी रूप से कमजोर है, जिस कारण वह बैंक में डेढ़ अरब रूपये निकालने गया था।
गौर तलब है कि पीएनबी इन दिनों नीरव मोदी के घोटाले के कारण अविश्वास के दौर से गुजर रहा है। ऐसे हालात में डेढ़ अरब रूपये निकालने के लिए युवक के पहुंचने पर बैंककर्मियों के होश उड़ गए थे।
यह भी पढ़ेंः होटल में चल रहा था ऐसा काम , जब पहुंची पुलिस तो देखकर उड़ गए होश
गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद देश में बड़े पैमाने पर बेरोजगारी है। सेन्टर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनोमी (सीएमआईई) की सर्वे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया था। इस सर्वे के मुताबिक नोटबंदी के बाद से अबतक करीब 15 लाख लोगों को अपनी नौकरियां गंवानी पड़ी हैं। अगर एक कमाऊ शख्स पर घर के चार लोग आश्रित हैं तो इस लिहाज से पीएम नरेंद्र मोदी के एक फैसले से 60 लाख से ज्यादा लोगों को रोटी के लिए परेशान होना पड़ा है।
सेन्टर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनोमी (सीएमआईई) ने सर्वे में त्रैमासिक वार नौकरियों का आंकड़ा पेश किया है। सीएमआईई के कंज्यूमर पिरामिड हाउसहोल्ड सर्वे से पता चलता है कि नोटबंदी के बाद जनवरी से अप्रैल 2017 के बीच देश में कुल नौकरियों की संख्या घटकर 405 मिलियन रह गई थी जो कि सितंबर से दिसंबर 2016 के बीच 406.5 मिलियन थी। यानी नोटबंदी के बाद नौकरियों की संख्या में करीब 1.5 मिलियन अर्थात 15 लाख की कमी आई।
Published on:
31 Mar 2018 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
