26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: डिजिटल इंडिया में आधार कार्ड बनवाने के लिए लगी इतनी लंबी लाइन देख कर चकरा जाएंगे

Highlights आधार कार्ड बनवाने के लिए घंटों से लाइन में लगे लोग सुबह के तीन बजे से बड़े-बुजुर्ग, महिलाएं खड़ी

less than 1 minute read
Google source verification
adhar.jpeg

गाजियाबाद। कतारें या लंबी लाइने देखते ही नोटबंदी की याद आती है, जब चारो चरफ बैंक के बाहर लोग पैसे के लिए लंबी लंबी लाइनों में घंटों खड़े रहते थे। तब कुछ लोग परेशान होते तो कुछ देश के लिए खुशी-खुशी कतारों में लगते। हालाकि उसके बाद ही सरकार ने डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने का जोर दिया। लेकिन इन कतारों को देख ऐसा नहीं लगता। दरअसल ये लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए सुबह के करीब तीन या चार बजे से खड़े हैं। आलम ये है कि इतनी ज्यादा संख्या में लाइन में लगते लगते ये लाइन सड़क को पार करते हुए लंबी हो गई है।

ये भी पढ़ें : VIDEO: बीजेपी के इस विधायक के खिलाफ नाराज ब्राह्मण समाज ने खोल दिया मोर्चा

गाजियाबाद के नवीन मार्केट में स्थित मुख्य डाकघर के बाहर सुबह 3:00 बजे से बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। यह सभी लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए लाइन में लगे हैं। यहां लाइन में लगे सभी लोगों ने बताया कि वह सुबह 3:30 बजे से लाइन में लगे हुए हैं। क्योंकि आज महीने की 1 तारीख को पूरे महीने के टोकन बट जाएंगे और पूरे महीने के लगभग 600 से 700 टोकन ही वितरण किए जाएंगे। साथ ही कतार में लगे लोगों ने बताया कि हर रोज 25 से 30 कार्ड बनाने का टारगेट है। जिसकी ₹50 निर्धारित फीस भी रखी हुई है। वहीं इन लाइनों मे बड़े लोगों के साथ साथ नन्हे-मुन्ने बच्चे भी कतार में लगे हुए हैं जिनमें किसी को आधार कार्य बनवाना है तो किसी को सही कराना है।