
गाजियाबाद। वीएमएलजी पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के नतीजे आने से पहले ही भगवा रंग का परचम लहरा गया है। जी हां, इस कॉलेज में एबीवीपी पैनल की निर्विरोध जीत हुई है। दरअसल, चुनाव के लिए दस फार्म खरीदे गए थे, लेकिन मंगलवार दोपहर दो बजे तक केवल एबीवीपी पैनल ने ही नामांकन किया था। मैदान में सिर्फ अकेले होने की वजह से बुधवार को चुनाव अधिकारी की तरफ से उन्हें विजयी घोषित कर दिया गया। उधर, एनएसयूआई के समर्थन में बुधवार को कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी रही डॉली शर्मा मैदान में उतरी। उन्होंने, एसडी कालेज में अपने पैनल के समर्थन में वोट किए जाने की अपील की।
निर्विरोध जीते प्रत्याशी
वीएमएलजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ मीना शुक्ला ने बुधवार को औपचारिक रूप से इसकी घोषणा की। उन्होने बताया कि मंगलवार को सिर्फ एबीवीपी पैनल की तरफ से नामाकंन किया गया था। दोपहर दो बजे के बाद में कुछ उम्मीदवार आए थे। लेकिन, उनके आवेदनों को तय समय सीमा पार किए जाने के आने पर स्वीकार नहीं किया गया। इसलिए, निर्विरोध रूप से एबीवीपी पैनल को विजयी घोषित किया गया है। वीएमएलजी कॉलेज से एबीवीपी पैनल से अध्यक्ष पद पर हिमानी दलाल, उपाध्यक्ष पद पर अशुंल शर्मा, महामंत्री पद पर श्वेता गोस्वामी, महासचिव पद पर अजरा खान औऱ कोषाध्यक्ष पद पर मीनू कुमारी का चयन हुआ। उधर, अध्यक्ष बनने पर हिमानी दलाल और बाकि पदाधिकारियों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए छात्रों के हित में काम किए जाने की बात कही।
अब एसडी कॉलेज पर टिकी नजर
वहीं, एसडी कालेज में एनएसयूआई के पैनल के समर्थन में कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी रही डॉली शर्मा पहुंची। उन्होंने युवा से संगठित होने की अपील की। अध्यक्ष अशित शर्मा के समर्थन में उन्होंने कहा कि अच्छी टीम के होने पर छात्रों की आवाज आसानी से मैनेजमेंट तक पहुंच सकती है। कॉलेज में कैंटीन, लाइब्रेरी और पार्किग होनी चाहिए। एमएमएच कॉलेज के मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि कुल 18 उम्मीदवार अलग- अलग पद के लिए मैदान में हैं। सिर्फ तरुण राठी की तरफ से एक नाम वापिस लिया गया है। उधर, काशीराम कालेज में भी 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। 24 दिसम्बर को छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग होगी।
Published on:
20 Dec 2017 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
