
aacharya
गाजियाबाद ( latest ghazibad news) कल्कि धाम के महंत व कांग्रेस नेता ( Congres Leader) आचार्य प्रमोद कृष्णम को जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। आचार्य ने थाना साहिबाबाद में अज्ञात शख्स के खिलाफ तहरीर दी है ।
पुलिस काे दी तहरीर में उन्हाेंने बताया है कि, धमकी देने वाला शख्स खुद काे विदेशी बता रहा है। लगातार उनसे फोन पर कहा गया कि टीवी चैनल की डिबेट में अनाप-शनाप बोलना बंद करें नहीं तो अंजाम भुगतने को तैयार रहें। पुलिस ने आचार्य प्रमोद कृष्णम की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए उस नंबर की जांच शुरू कर दी है जिस नंबर से धमकी भरी कॉल आई है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी सिटी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि इस तरह का मामला सामने आया है। आचार्य प्रमोद कृष्णम की ओर से थाना साहिबाबाद में एक तहरीर दी है। तहरीर में उन्हाेंने बताया है कि, उनके फोन पर अज्ञात फोन से कहा जा रहा है कि वह अफ्रीका से बोल रहा है। टीवी चैनल पर अनाप-शनाप बोलना बंद कर दिया जाए अन्यथा अंजाम भुगतने को तैयार रहें ।
प्रमोद कृष्णम की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए गहनता से जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
25 Jul 2020 08:56 pm
Published on:
25 Jul 2020 08:53 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
