24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आचार्य प्रमोद कृष्णम को मिली जान से मारने की धमकी

थाना साहिबाबाद में दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू की। धमकी देने वाले कॉलर ने खुद काे बताया विदेशी

less than 1 minute read
Google source verification
aacharya.jpg

aacharya

गाजियाबाद ( latest ghazibad news) कल्कि धाम के महंत व कांग्रेस नेता ( Congres Leader) आचार्य प्रमोद कृष्णम को जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। आचार्य ने थाना साहिबाबाद में अज्ञात शख्स के खिलाफ तहरीर दी है ।

यह भी पढ़ें: शनिवार-रविवार में शराब की दुकान खोलने पर महिलाओं ने कही ऐसी बात, सोचने पर हो जाएंगे मजबूर

पुलिस काे दी तहरीर में उन्हाेंने बताया है कि, धमकी देने वाला शख्स खुद काे विदेशी बता रहा है। लगातार उनसे फोन पर कहा गया कि टीवी चैनल की डिबेट में अनाप-शनाप बोलना बंद करें नहीं तो अंजाम भुगतने को तैयार रहें। पुलिस ने आचार्य प्रमोद कृष्णम की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए उस नंबर की जांच शुरू कर दी है जिस नंबर से धमकी भरी कॉल आई है।

यह भी पढ़ें: शामली में सिपाही की पत्नी से सरेआम लूट, सोने की चेन झपटकर बाइक सवार फरार

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी सिटी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि इस तरह का मामला सामने आया है। आचार्य प्रमोद कृष्णम की ओर से थाना साहिबाबाद में एक तहरीर दी है। तहरीर में उन्हाेंने बताया है कि, उनके फोन पर अज्ञात फोन से कहा जा रहा है कि वह अफ्रीका से बोल रहा है। टीवी चैनल पर अनाप-शनाप बोलना बंद कर दिया जाए अन्यथा अंजाम भुगतने को तैयार रहें ।

यह भी पढ़ें: सहारनपुर में चौकीदार को बंधक बनाकर हौजरी फैट्री में डकैती

प्रमोद कृष्णम की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए गहनता से जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।