
गाजियाबाद। वैभव शर्मा
मायानगरी के दंबग खान यानि सलमान खान को काले हिरण को मारने के मामले में पांच साल की सजा सुनाई गई है। सलमान खान के जेल जाने पर अब उनके समर्थन में बॉलीवुड की अभिनेत्री ने बड़ा बयान दिया है। पत्रिका डॉटकॉम से विशेष बातचीत में अभिनेत्री ने दावा किया हिरण के मारने पर सजा सुनाई गई है तो इस हिसाब से देश में 96 फीसदी लोग मांसहारी है। सभी किसी न किसी तरीके से जानवरों की हत्या के लिए जिम्मेदार है। इसलिए सबको सजा मिलनी चाहिए या फिर सरकार कानून लगाकर हर तरीके जीव हत्या को रोकने के लिए काम करे।
अगर आप भी हैं शराब के शौकीन तो ये खबर जरूर पढ़ें, नहीं तो फंस जाएंगे बड़ी मुसीबत में
नॉनवेज खाने वालों को भी मिलनी चाहिए सजा
गाजियाबाद की मूलतः निवासी बॉलीवुड अभिनेत्री अलीशा खान ने बताया कि देश के कोने कोने में हर रोज लोग नॉनवेज खाते है। भारत की 96 फीसदी आबादी का हिस्सा इसका सेवन करता है। भूख मिटाने के लिए जानवर को ग्रिल करके खाया जाता है। इस हिसाब से ये भी हिंसा की श्रेणी में आता है। तो सभी मांसाहारी लोगों को सजा मिलनी चाहिए अकेले सलमान खान को ही क्यो इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
गरीबों की मदद करके दबंग खान
सलमान खान की सजा को लेकर अलीशा खान का कहना है कि वो एक सरल और मददगार इंसान है। गरीबों और बेसहारा लोगों के लिए सलमान खान बिंग ह्यूमन समेत कई संस्था चलाते है या फिर किसी न किसी दूसरे तरीके से सबकी मदद करते है। सरकार को इस पहलू पर भी विचार करना चाहिए। बेहतर होगा कि देश में नॉनवेज के खाने पर पाबंदी लगा दी जाए या फिर नियमों को सरल बनाया जाए।
Published on:
07 Apr 2018 02:19 pm

बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
