27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पार्क में टहल रहे एडीएम पर बैट से हमला, हालत गंभीर

Highlights . एडीएम एलए पर बैट से किया गया हमला . एडीएम के पास नही था कोई गनर . आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार  

less than 1 minute read
Google source verification
adm.png

गाजियाबाद। थाना कविनगर एरिया के सेक्टर-14 स्थित पार्क में घूमते समय एडीएम (LA) पर हमला कर दिया गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच कर रही है। उधर, प्रशासनिक अधिकारियों में घटना के बाद हड़कंप मच गया है। सीनियर अफसर भी मौके पर पहुंचे। साथ ही पुलिस को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।

यह भी पढ़ेंः Bulandshahr सदर से भाजपा विधायक वीरेंद्र सिरोही का निधन

जानकारी के अनुसार, कविनगर में एडीएम मदन गबराल पार्क में टहल रहे थे। उसी दौरान अचानक राजवीर सिंह निवासी जींद हरियाणा ने उनपर क्रिकेट के बैट से हमला कर दिया। उपचार के लिए उन्हें गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उनका उपचार किया जा रहा रहा है। डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है। उन्हें उपचार के लिए आईसीयू में रखा गया है। बताया जा रहा है कि हमले के समय गनर मौजूद नहीं था।

यह भी पढ़ेंः मेरठ में छात्रा से छेड़छाड़ के बाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दर्जनों घायल

उधर, डीएम अजय शंकर पांडेय ने बताया कि आरोपी जगवीर सिंह को कविनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एडीएम का इलाज कराया जा रहा है। दरअसल, जगवीर सिंह पार्क में बैट घूमा रहा था। एडीएम ने उसे बैट घूमाने से इंकार किया था। आरोप है कि इसी को लेकर दोनों के बीच में कहासुनी हो गई। आरोपी ने उनपर हमला कर दिया। एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि आरोपी सेना से कोर्ट मार्शल हुआ बताया जा रहा है। अभी मामले की जांच की जा रही है।