
foto caption with nozzle in the private part
गाजियाबाद के सिहानी गेट कोतवाली क्षेत्र में सीएनजी पेट्रोल पंप पर साथी ने युवक के प्राइवेट पार्ट में एयर नोजिल डालकर हवा भर दी। जिसके बाद युवक की हालत बिगड़ गई। जानकारी होने पर युवक के परिजन उसे पास के अस्पताल लेकर पहुंचे।
जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली के ज़ीटीबी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है और हालत गंभीर बनी हुई है।
इस मामले में युवक के भाई ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी कि गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है।
आपको बता दें कि राकेश मार्ग की गली नंबर 2 में 19 वर्षीय विवेक कुमार परिवार के साथ रहता है। और सिहानी गेट कोतवाली क्षेत्र के सीएनजी पेट्रोल पंप पर गाड़ियों की साफ सफाई का काम करता है।
विवेक कुमार के भाई अभिषेक ने बताया कि 25 फरवरी की शाम करीब 5:00 बजे भाई रोज की भांति पेट्रोल पंप पर काम कर रहा था। इसी दौरान उसके साथी मोहित निवासी ग्राम खेड़ा पिलखुवा जिला हापुड़ ने उसके प्राइवेट पार्ट में सीएनजी पंप का एयर नोजिल डालकर हवा भर दी।
इससे उसकी हालत बिगड़ गई और वह गिर गया। घटना का पता परिजनों को चला तो वह उसे लेकर पास के अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
अभिषेक ने बताया कि भाई का जीटीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। भाई को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद इसकी सूचना सिहानी गेट पुलिस को दी गई।
सिहानी गेट कोतवाल नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस संबंध में पीड़ित के भाई अभिषेक द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी मोहित के खिलाफ संबंधित धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। वह फरार है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा।
Published on:
27 Feb 2023 05:25 pm

बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
