
kisan
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
गाजियाबाद ( latest ghazibad news ) कृषि बिल के विरोध में अपनी मांगों को लेकर किसान यूपी गेट पर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने दिल्ली की ओर जाने वाले हाईवे को बंद किया हुआ है। इससे दिल्ली की ओर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
किसानों का आंदोलन ( kisan andolan ) अब राजनीतिक रंग लेता जा रहा है। शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी हवन में शामिल हुए और किसानों को अपना समर्थन दिया। इसका मतलब साफ है कि अब इन्हें देखकर और दूसरी पार्टी के नेता भी किसानों के धरने पर उन्हें समर्थन देने पहुंच सकते हैं। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के संस्थापक चंद्रशेखर पहले किसानों को अपना समर्थन दे चुके हैं। इसी को देखते हुए गाजियाबाद शासन प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है और हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
किसानों के बीच पहुंचकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी हवन किया और कहा सरकार को सद्बुद्धि आए और सरकार किसानों की बात मानें। एक सवाल के जवाब में अजय कुमार लल्लू ने कहा कि हम राजनीति नहीं करने आए काग्रेस ने इस बिल का शुरू से विरोध किया है।
दरअसल किसान लगातार कृषि बिल का विरोध कर रहे हैं। जब से यह बिल मंजूर हुआ है तब से अब तक पांच बार किसान आंदोलन कर चुके हैं। इस बार किसानों की लड़ाई आर-पार की नजर आ रही है। बड़ी संख्या में किसान गाजियाबाद के यूपी गेट पर पहुंच रहे हैं और पिछले दस दिन से बॉर्डर पर ही जमे हुए हैं। किसानों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारी सुरक्षा बल भी तैनात किया गया है। वहां से निकलने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसका भी पुलिस के आला अधिकारी विशेष ध्यान रख रहे हैं लेकिन अब यूपी बॉर्डर पूरी तरह सील कर दिया गया है जो लोग उस रास्ते से दिल्ली अपने काम धंधे पर जाते हैं उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आवश्यक सामान ले जाने वाले वाहन भी पूरी तरह रोक दिए गए हैं और अब किसानों ने आठ तारीख को भारत बंद का ऐलान किया है। हालांकि सरकार किसानों से सामंजस्य बैठाने का पूरा प्रयास कर रही है। लगातार किसानों से बात चल रही है यदि किसानों और सरकार के बीच वार्ता सफल नहीं हुई तो पुलिस और किसानों के बीच टकराव की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
दूसरी तरफ किसानों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने भी भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया हुआ है। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि प्रशासन इस वक्त हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। जिस तरह से लगातार किसानों के आने का सिलसिला जारी है उसे देखते हुए फोर्स को अलर्ट किया गया है।
Published on:
05 Dec 2020 10:15 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
