17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान आंदोलन : यूपी गेट पर किसानों ने किया हवन अजय कुमार लल्लू भी रहे मौजूद

किसान आंदोलन में घुला राजनैतिक रंग किसानाें ने किया भारतब बंद का आंदोलन

2 min read
Google source verification
kisan-1.jpg

kisan

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

गाजियाबाद ( latest ghazibad news ) कृषि बिल के विरोध में अपनी मांगों को लेकर किसान यूपी गेट पर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने दिल्ली की ओर जाने वाले हाईवे को बंद किया हुआ है। इससे दिल्ली की ओर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें: UP MLC Election : वाराणसी में दाेनाें ही सीट हारी भाजपा, युवा माेर्चा पर उठे सवाल अखिलेश ने किया ट्वीट

किसानों का आंदोलन ( kisan andolan ) अब राजनीतिक रंग लेता जा रहा है। शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी हवन में शामिल हुए और किसानों को अपना समर्थन दिया। इसका मतलब साफ है कि अब इन्हें देखकर और दूसरी पार्टी के नेता भी किसानों के धरने पर उन्हें समर्थन देने पहुंच सकते हैं। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के संस्थापक चंद्रशेखर पहले किसानों को अपना समर्थन दे चुके हैं। इसी को देखते हुए गाजियाबाद शासन प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है और हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें: भारत के टॉप-10 थानाें में शामिल होने पर एसएचओ ने आईजी से मांगा ऐसा इनाम कि भावुक हो गए सभी पुलिसकर्मी

किसानों के बीच पहुंचकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी हवन किया और कहा सरकार को सद्बुद्धि आए और सरकार किसानों की बात मानें। एक सवाल के जवाब में अजय कुमार लल्लू ने कहा कि हम राजनीति नहीं करने आए काग्रेस ने इस बिल का शुरू से विरोध किया है।

यह भी पढ़ें: भारत के टॉप-10 थानाें में शामिल होने पर एसएचओ ने आईजी से मांगा ऐसा इनाम कि भावुक हो गए सभी पुलिसकर्मी

दरअसल किसान लगातार कृषि बिल का विरोध कर रहे हैं। जब से यह बिल मंजूर हुआ है तब से अब तक पांच बार किसान आंदोलन कर चुके हैं। इस बार किसानों की लड़ाई आर-पार की नजर आ रही है। बड़ी संख्या में किसान गाजियाबाद के यूपी गेट पर पहुंच रहे हैं और पिछले दस दिन से बॉर्डर पर ही जमे हुए हैं। किसानों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारी सुरक्षा बल भी तैनात किया गया है। वहां से निकलने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसका भी पुलिस के आला अधिकारी विशेष ध्यान रख रहे हैं लेकिन अब यूपी बॉर्डर पूरी तरह सील कर दिया गया है जो लोग उस रास्ते से दिल्ली अपने काम धंधे पर जाते हैं उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव से पहले दिखी वर्चस्व की लड़ाई, प्रधान ने भाई और भतीजे संग मिलकर पूर्व प्रधान पर बरसाई गोलियां

आवश्यक सामान ले जाने वाले वाहन भी पूरी तरह रोक दिए गए हैं और अब किसानों ने आठ तारीख को भारत बंद का ऐलान किया है। हालांकि सरकार किसानों से सामंजस्य बैठाने का पूरा प्रयास कर रही है। लगातार किसानों से बात चल रही है यदि किसानों और सरकार के बीच वार्ता सफल नहीं हुई तो पुलिस और किसानों के बीच टकराव की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

यह भी पढ़ें: यूपी के बागपत में रोडवेज बस ने मजदूर को कुचला गुस्साए लोगों ने तोड़फोड़ करते हुए हाईवे किया जाम

दूसरी तरफ किसानों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने भी भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया हुआ है। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि प्रशासन इस वक्त हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। जिस तरह से लगातार किसानों के आने का सिलसिला जारी है उसे देखते हुए फोर्स को अलर्ट किया गया है।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग