
यूपी के इस शहर में 11 साल के मासूम के अपहरण के बाद हत्या से फैला जनाआक्रोश
गाजियाबाद. सूबे में हर दिन होने वाले एनकाउंटर के बाद भी बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी बदमाश अपने बेखौफ मंसूबों को अंजाम देने में कामयाब हो रहे हैं। यदि बात की जाए तो जिला गाजियाबाद में लूट, हत्या, डकैती, चोरी और अपहरण जैसी वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इसके चलते गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में रहने वाले 11 वर्षीय मासूम का शनिवार की देर शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने अपहरण कर लिया। जिसका शव रविवार को थाना निवाड़ी क्षेत्र में एक खेत में बरामद हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । इसके साथ ही पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है।
उधर जैसे ही इसकी सूचना मासूम के परिजनों को मिली तो परिजनों के होश उड़ गएस क्योंकि मासूम के परिजन शनिवार देर शाम से ही उसकी तलाश कर रहे थे । सुबह उन्हें अपने लाडले का शव बरामद होने की सूचना मिली। आश्चर्य की बात यह है कि बदमाशों ने पहले मासूम का अपहरण किया। उसके बाद उसकी हत्या कर उसके शव को एक के खेत में ठिकाने लगा दिया । लेकिन मासूम के परिजनों के पास किसी का कोई फिरौती के लिए भी किसी तरह का फोन भी नहीं आया है। बहरहाल, पुलिस अधिक कई एंगल से इस मामले की जांच में जुटी है। जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।
आपको बताते चले कि संजीव कुमार अपने परिवार के साथ मोदीनगर की गोविंदपुरी कॉलोनी के सारा रोड स्थित मकान में अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। वह खुद किराने की दुकान चला कर अपने परिवार का लालन पालन कर रहे हैं । शनिवार की देर शाम इनका 11 साल का बेटा आदित्य जोकि छठी क्लास में पढ़ता था। वह अपने घर के बाहर ही खेल रहा था। अचानक ही बाइक पर सवार दो शख्स आए और आदित्य से उन्होंने उसके पिता की दुकान का पता पूछा और उन्होंने कहा कि वह खुद उनके साथ बाइक पर चल कर उन्हें दुकान तक पहुंचा दें, जिसके बाद उन्होंने आदित्य को अपनी बाइक पर बैठाया और उसे लेकर फरार हो गए । काफी देर तक जब आदित्य घर नहीं लौटा तो घर वालों की बेचैनी बढ़ने लगी । उसकी तलाश शुरू कर दी गई। जब वह देर रात तक भी नहीं मिल पाया तो उसके परिजनों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।
सूचना के आधार पर पुलिस ने पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो उसमें दो शख्स मासूम को बाइक पर बैठा कर ले जाते हुए दिखाई दिए, जिसके बाद थाना मोदीनगर में मासूम के अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है । हालांकि, किसी के द्वारा उनके परिजनों पर किसी तरह की कोई फिरौती मांगने का भी फोन नहीं आया ।
Published on:
28 Apr 2019 08:04 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
