14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

एयर इंडिया के एक और विमान में खराबी, रोका गया टेकऑफ, यात्री परेशान

गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट से कोलकाता जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX 1511 शुक्रवार को उड़ान भरने से पहले तकनीकी खराबी का शिकार हो गई। घटना से यात्रियों में खलबली मच गई।

air india flight technical fault
हिंडन एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के एक और विमान में खराबी, PC: X

सुरक्षा को देखते हुए फ्लाइट का टेकऑफ रोक दिया गया। घटना के बाद यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा, वहीं एयर इंडिया की फ्लाइट सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।

कोलकाता के लिए भरनी थी उड़ान

जानकारी के मुताबिक, विमान को सुबह कोलकाता के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन टेकऑफ से ठीक पहले तकनीकी गड़बड़ी सामने आई। इसके चलते फ्लाइट को रनवे पर ही रोकना पड़ा। विमान तकरीबन एक घंटे तक रनवे पर खड़ा रहा और तकनीकी टीम की ओर से समस्या दूर करने की कोशिश की जाती रही। हालांकि यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए फ्लाइट को तत्काल उड़ान भरने से रोक दिया गया।

यह भी पढ़ें: मथुरा में बड़ा हादसा, एक साथ भरभराकर गिरे आधा दर्जन मकान, कई लोग मलबे में फंसे

एयर इंडिया की ओर से इस घटना को लेकर कहा गया, "हमारी कोलकाता-हिंडन फ्लाइट मूल विमान में तकनीकी खराबी के कारण विलंबित हुई। यात्रियों को पूर्ण रिफंड के साथ कैंसिलेशन या रीशेड्यूल का ऑप्शन दिया गया है। हम असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हैं।"

अहमदाबाद हादसे के बाद फिर उठे सुरक्षा पर सवाल

गौरतलब है कि इससे पहले 12 जून को अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट टेकऑफ के तुरंत बाद मेघनीनगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें 250 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। इस दर्दनाक हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल थे। उस हादसे के बाद अब गाजियाबाद की इस घटना ने एक बार फिर एयर इंडिया की सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।