23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मथुरा में बड़ा हादसा, एक साथ भरभराकर गिरे आधा दर्जन मकान, कई लोग मलबे में फंसे

मथुरा के गोविंद नगर क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया। माया टीला शाहगंज के पास मिट्टी की खुदाई के दौरान एक टीला खिसक गया। इस हादसे में टीले पर बने कई मकान एक साथ भरभराकर गिर गए। हादसे में तीन लोगों के हताहत होने की सूचना आ रही है।

2 min read
Google source verification

PC: ANI Videograb

मथुरा में बड़ा हादसा हो गया। यहां एक साथ कई मकान जमींदोज हो गए। मकानों के भीतर रह रहे लोगों के साथ साथ पास में चल रहे निर्माण कार्य में लगे मजदूर भी मलबे के नीचे दब गए। हादसे में 15 से 20 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। घटनास्थल पर सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी और कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात है। मलबे से अब तक एक युवक को बाहर निकालकर एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है, जबकि एक घायल महिला को उसके परिजन बाइक से अस्पताल ले गए। मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो मलबे में तकरीबन 15 लोगों के दबे होने की आशंका है जबकि अभी तक तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है।

बुलडोजर से टीले को किया जा रहा था समतल

बताया जा रहा है कि अमरीश टीले पर सुनील चेन, राम अग्रवाल, प्रदीप शर्मा और रीतेश समेत छह लोगों की साझेदारी वाली जमीन पर प्लॉटिंग का काम चल रहा था। बुलडोजर से टीले को समतल किया जा रहा था, तभी अचानक टीला खिसक गया और मकान जमींदोज हो गए।

यह भी पढ़ें: बाबा नीब करौरी धाम में श्रद्धा का सैलाब, देश-विदेश से पहुंचे लाखों भक्त

यह हादसा मथुरा के मसानी चौराहा से चौक बाजार जाने वाले रास्ते पर हुआ, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

CO सिटी भूषण वर्मा ने बताया, "सूचना मिली कि मसानी थाना क्षेत्र में एक इमारत ढह गई है। फिलहाल मलबा हटाने का काम चल रहा है। नगर निगम की टीम जेसीबी के साथ मौके पर मौजूद है। हम जांच कर रहे हैं कि कितने लोग फंसे हैं।"