
Marital death from toxic intake
खण्डार @ पत्रिका. समीपवर्तीसवास गांव मेंं सोमवार सुबह विषाक्त सेवन से विवाहिता की मौत हो गई।थानाधिकारी पूरणमल ने बताया कि मृतका मंजेश (२४) पत्नी रूपेश माली निवासी सवास है। पुलिस के अनुसार महिला गर्भवती थी। महिला ने सुबह घर में रखा विषाक्त खाा लिया।इस पर वह अचेत हो गई।परिजनों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत में उसे सवाईमाधोपुर रैफर कर दिया। वहां एसडीएम हेमराज परिडवाल की मौजूदगी में चिकित्सा टीम ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।पुलिस ने बताया कि इस संबंध में अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। मामले की जांच कर रहे है।
Published on:
24 Apr 2017 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
