
शस्त्र लाइसेंस धारकों के लिए बेहद खास खबर है। दिल्ली एनसीआर में लगातार बढ़ते प्रदूषण पर काबू पाने के लिए जहां एक तरफ पटाखों की बिक्री और पटाखे छोड़ने पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं, दूसरी तरफ शस्त्र लाइसेंस धारकों को भी जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि दिवाली पर कोई भी हर्ष फायरिंग न करे। यदि हर्ष फायरिंग की गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
आपको बताते चलें कि दिवाली पर दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के ग्राफ में एकाएक इजाफा हो जाता है। खासतौर से गाजियाबाद में प्रदूषण अधिक बढ़ जाता है। वायु प्रदूषण को रोकने के उद्देश्य से प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से कई तरह की योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। दिवाली पर पटाखे छुड़ाने और पटाखे की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। इसके लिए लगातार स्थानीय लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। वहीं इस बार प्रशासन ने शस्त्र लाइसेंस धारकों को हर्ष फायरिंग नहीं करने की चेतावनी जारी की है। हर्ष फायरिंग करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
यह कहना है अधिकारी का
गाजियाबाद के सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह ने बताया कि दिवाली पर कोई भी व्यक्ति हर्ष फायरिंग नहीं करे। यदि ऐसा किसी ने भी किया तो संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं जांच के बाद उसका लाइसेंस भी निरस्त कर दिया जाएगा।
Published on:
23 Oct 2022 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
