24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाजियाबाद से फिलिस्तीन के लिए सहायता सामग्री लेकर उड़ा सेना का विमान, सोशल मीडिया पर मचा घमासान, देखें वीडियो

Israel-Hamas War: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सेना का विमान फिलिस्तीन के लिए सहायता सामग्री लेकर रवाना किया गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने भाजपा को घेर लिया है। आइए जानते हैं लोगों ने इसपर क्या प्रतिक्रिया दी?

less than 1 minute read
Google source verification
Army plane israel-hamas war carrying aid material from Ghaziabad to Palestine

Israel-Hamas War: इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग में अब तक हजारों लोगों की जानें जा चुकी हैं। इसी बीच भारत की ओर से रविवार को गाजियाबाद से मानवीय सहायता भेजी गई है। यह सहायता सामग्री लेकर वायु सेना का विमान उड़ान भर चुका है। फिलिस्तीन के लोगों के लिए लगभग 6.5 टन चिकित्सा सहायता और 32 टन आपदा राहत सामग्री लेकर IAF C-17 की उड़ान मिस्र में एल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुई। सामग्री में आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं, सर्जिकल सामान, तंबू, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, स्वच्छता सुविधाएं, जल शुद्धिकरण टैबलेट सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं। इसकी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

इस वीडियो पर सत्या नाम के यूजर्स ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। यूजर्स ने पीएमओ इंडिया, नरेंद्र मोदी और अमित शाह को टैग करते हुए लिखा "उम्मीद करते हैं कि ये सहायता भेजने से पहले पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से आये हुए हिन्दू शरणार्थियों को बिजली पानी और सर ढकने के लिए छत दे दी होगी? अगर नहीं तो बन्द करो ये नाटक, देश के करदाताओं का पैसा आप लोगों को उड़ाने का कोई हक नहीं है।" इसके अलावा अर्बन वॉरियर नाम के एक यूजर्स ने लिखा है "इसमें मेरे टैक्स का पैसा भी समलित है, ओर मज्जे की बात ये आंतकवादियो को दी जाने वाली सहायता में कुछ बोल भी नही सकता। बन्द करो ये राहत सामग्री का धंधा, सहायता से दी जाती है जो दुर्बल हो।"