
ghazibad
गाजियाबाद ( latest ghazibad news) लोनी थाने के पुलिसकर्मियों में उस वक्त अचानक हड़कंप मच गया जब गिरफ्तार अभियुक्त की रिपाेर्ट ( COVID-19 virus) कोरोना पॉजिटिव आ गई। आनन-फानन में पुलिस ने आराेपी को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद से पुलिसकर्मियों काे अब अपी चिंता सता रही है। सभी पुलिसकर्मियों के सेंपल लिए गए हैं।
दरअसल, लोनी थाना पुलिस ( ghazibad police) ने लोनी के बाग राणत के रहने वाले राहुल नाम के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था। इसके कब्जे से पुलिस ने अवैध पिस्टल और सात कारतूस बरामद किए थे। गिरफ्तारी के बाद बाग राणप इलाके के चौकी इंचार्ज और थाने की पुलिस ने इससे पूछताछ की थी। बताया जाता है कि, पूछताछ के कुछ ही देर बाद अचानक ही अभियुक्त की तबियत खराब हाे गई। हालत बिगड़ने पर इसे अस्पताल ले जाया गया।
यह भी पढ़ें: एक माह बाद पकड़ा गया डबल मर्डर का आरोपी
( ghazibad news) चिकित्सकों ने कोविड-19 टेस्ट कराया तो ( Corona virus) रिपाेर्ट पॉजिटिव आ गई। इसके बाद अभियुक्त काे आनन-फानन में जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। इस घटना के बाद से थाने के सभी पुलिसकर्मियों में डर का माहौल बना हुआ है। जितने भी पुलिसकर्मी इस अभियुक्त के संपर्क में आए थे उन सभी के सेंपल लिए गए हैं। इन सभी पुलिस कर्मियों का कहना है कि जब तक रिपोर्ट नहीं आ आती तब तक वह अपने घर या बच्चों के पास नही जाएंगे।
Updated on:
29 Jul 2020 09:18 am
Published on:
25 Jul 2020 11:09 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
