Baba Ramdev ने मोदीनगर के सीकरी कलां गांव में किया पतंजलि योगपीठ केंद्र का उद्घाटन, बोले- देश के डॉक्टरों को जो सिलेबस पढ़ाया जाता है, उसे ड्रग माफिया तैयार करते हैं।
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद. Baba Ramdev ने मोदीनगर के सीकरी कला गांव पहुंचकर पतंजलि योगपीठ का एक केंद्र स्थापित किया है। बताया जा रहा है कि यहां करीब 700 से 800 लोगों के लिए योग करने की व्यवस्था की गई है और 50 लोगों के रहने की भी व्यवस्था की है। बाबा रामदेव ने इस इलाके में बनाए गए योग केंद्र का विधि विधान से हवन-यज्ञ के साथ मंत्रोच्चारण कर उद्घाटन किया। इस दौरान स्वामी रामदेव ने एक बार फिर एलोपैथी पद्धति पर तंज कसा है। बाबा रामदेव ने कहा कि डॉक्टर ड्रग माफिया का तैयार सिलेबस पढ़ रहे हैं। इसलिए आयुर्वेद को तवज्जो नहीं दिया जाता है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद और योग कई गंभीर रोगों का उपचार करने की क्षमता रखता है।
Baba Ramdev ने एलोपैथी पद्धति से जुड़े लोगों पर आरोप लगाया कि उन्होंने गिलोय और नीम के बारे में चल रही खबरों को अफवाह और आयुर्वेद को बदनाम करने वाली बताया है। जबकि आयुर्वेद में हर लाइलाज बीमारी का उपचार है। उन्होंने एलोपैथी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ड्रग माफिया इससे जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि देश के डॉक्टरों को जो सिलेबस पढ़ाया जाता है, उसे ड्रग माफिया तैयार करते हैं। इतना ही नहीं रिसर्च पेपर तक में ड्रग माफियाओं की भूमिका है। इस तरह डॉक्टरों के सिलेबस को ड्रग इंडस्ट्री का बताकर बाबा रामदेव ने एक नए विवाद को हवा दे दी है। आश्चर्य को बात यह है कि मंच से जिस वक्त बाबा रामदेव एलोपैथी पद्धति पर गम्भीर आरोप लगाते हुए तंज कस रहे थे। उस वक्त बीजेपी विधायक डॉ. मंजू शिवाच और मोदीनगर-बागपत लोक सभा क्षेत्र के सांसद सत्यपाल सिंह भी मौजूद थे। उनकी उपस्थिति में ही यह सब कुछ कहा जा रहा था और वह चुपचाप सब कुछ सुनते रहे।
बता दें कि जिस जमीन पर यह योग केंद्र स्थापित किया गया है। उस 15 बीघा जमीन को इलाके में रहने वाली महिला दयावती ने योग केंद्र के लिए दान दिया है। स्वामी रामदेव ने जमीन दान देने वाली दयावती की भी जमकर तारीफ की। रामदेव ने कहा कि उनके सहयोग से ही इस इलाके में यह भव्य योग केंद्र बनकर तैयार हुआ है। यहां इलाके के तमाम लोग योग के जरिये स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं। रामदेव ने कहा कि दीवाली तक कई स्थानों पर 100 योग केंद्र बनाए जाने की योजना है। उन्होंने कहा कि जल्द ही कोरोना की तीसरी लहर आने की बात भी कही जा रही है। इससे निपटने के लिए भी सभी को पूरी तरह तैयार रहने की आवश्यकता है। इसलिए सभी अपना इम्युनिटी सिस्टम मजबूत करने रखें। इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत केवल योग से ही सम्भव है।