पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान के ड्रीम प्रोजेक्ट हज हाउस को एनजीटी का फैसला आने तक बंद किए जाने को लेकर तमाम हिंदू संगठनों ने एकजुट होकर सीएम और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेटर लिखा है। एक सभा के जरिए राष्ट्र चिंतक समूह ने अपना विरोध जाहिर करते हुए कहा कि मामला अभी बोर्ड के समक्ष विचाराधीन है। उत्तर प्रदेश सरकार, सिंचाई विभाग, नगर निगम समेत आठ विभागों को इस मामले में नोटिस जारी किया हुआ है। हज हाउस में एसटीपी प्लांट नहीं लगाया गया। इसकी वजह से मल वेस्ट हिंडन में प्रवाहित होगा।
एसटीपी प्लांट न होने से दूषित होगी हिंडन
जयशिवसेना राष्ट्रीय अध्यक्ष के मुताबिक वोट बैंक की राजनीति भ्रष्टाचार एवं प्रदेश में मुस्लिम परस्त सरकार होने के कारण सभी नियम व कानूनों को ताक पर रखकर इस अवैध हज हाउस का निर्माण कराया गया। इसे चालू भी करा दिया गया तो एसटीपी प्लांट न होने की वजह से सारा वेस्ट हिंडन नदी में प्रवाहित होगा और इसे नियमों का उल्लंघन माना जाएगा। लैंड यूज चेंज करके उत्तर प्रदेश शहरी एवं नियोजन 1973 की धारा को तोड़ा गया है।
छठ पूजने वालों की भावनाओं को पहुंचेगी ठेस
शिवसेना पश्चिमी यूपी प्रभारी महीष आहूजा के मुताबिक मल प्रवाहित होने से हिंडन का जल और भी प्रदूषित होगा। पूर्वांचल में छठ पूजा को सबसे बड़ी पूजा माना जाता है। महिला हिंडन के घाटों पर पानी में आधी खड़े होकर सूरज देवता को जल देती हैं। ऐसे में गंदगी में कैसे पवित्र काम होगा। तीन दिन तक वो स्नान और पूजा करती हैं। अगर धर्म और आस्था को देखा जाए तो यहां भी समाज के लोगों को दिक्कत होगी। बेहतर होगा कि जब तक अदालत से इसके लिए फैसला नहीं आ जाता है। तब तक इसे बंद रखा जाए। ऐसा न होने पर वे उग्र अांदोलन करेंगे।
ये लोग रहे मौजूद
राष्ट्र चिंतक समूह द्वारा आयोजित बैठक में श्याम सिंह, दीपक चौधरी, अजय अग्रवाल, आरएस शर्मा, अमित आर्यन, मोनू चौधरी, आरपी सिंह, ललित चौधरी, राकेश कोरी, अजय झा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।