
गाजियाबाद। इस वक्त की बड़ी आ रही है गाजियाबाद से, जहां भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व गृह राज्यमंत्री बालेश्वर त्यागी की पुत्रवधू ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने संदिग्ध परिस्थिति में उनकी डेड बॉडी बरामद की है। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला...
बताया जा रहा है कि उत्तरप्रदेश के पूर्व गृह राज्यमंत्री बालेश्वर त्यागी की बहू 35 साल की सुनीता त्यागी का विवाह करीब 16 साल पहले सचेन्द्र त्यागी से हुई थी। उन दोनों का एक 16 साल का बेटा भी है, जिसका नाम आकाश त्यागी है। जानकारी के मुताबिक, बालेश्वर त्यागी की बहू सुनिता पिछले कई सालों से डिप्रेशन में चल रही थी। लेकिन, सोमवार दोपहर को अचानक उसने पंखे से लटकर अपनी जान दे दी। इधर, घर वालों से जैसे ही सुनिता को इस हाल में देखा कि चीख-पुकार मच गई। परिवारवालों ने तुंरत मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। हालांकि, तब तक सुनिता के घरवाले से पंखे से नीचे उतार चुके थे। घरवालों ने पुलिस को बताया कि सुनिता ने पंखे से लटककर अपनी जान दे दी है। आनन-फानन में सुनिता को यशोदा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इधर, पुलिस के द्वारा मामले में कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। इधर, पुलिसकर्मियों का यह भी कहना है कि यह हत्या है या आत्महत्या, इसका खुलासा पोस्टमॉर्ट रिपोर्ट के आने के बाद ही की जाएगी।
वहीं, इस घटना को लेकर बालेश्वर त्यागी के परिवारवाले फिलहाल कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं। हालांकि, इस बात की भी सूचना अभी तक नहीं मिली है कि हादसे के वक्त घर पर कौन-कौन मौजूद था। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस हर पहलू पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
Updated on:
12 Mar 2018 05:38 pm
Published on:
12 Mar 2018 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
