
Bank Strike
गाजियाबाद। नौकरीपेशा लोगों के लिए 7 जनवरी बहुत अहम दिन होता है। उस दिन करोड़ों लोगों की सैलरी आती है। इसके बाद शुरू होती है एटीएम की दौड़ और हिसाब-किसाब का काम। आज सोमवार को 7 जनवरी मतलब कई लोगों की सैलरी आने का दिन। ऐसे में हम आपको बता दें कि मंगलवार यानी 8 जनवरी से बैंक बंद हेने वाले हैं। इसे देखते हुए हो सके तो आज ही एटीएम से जरूरी कैश निकाल लें क्योंकि ऐसे में एटीएम खाली होने की भी संभावना है।
दो दिन रहेगी हड़ताल
दरअसल, केंद्र सरकार की श्रम नीतियों के विरोध में मंगलवार यानी 8 जनवरी से बैं कर्मचारी व अधिकारी हड़ताल पर रहेंगे। वे दो दिन तक कोई काम नहीं करेंगे। मतलब मंगलवार और बुधवार (9 जनवरी) को बैंकों में कोई काम नहीं होगा। हालांकि, इस हड़ताल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) शामिल नहीं है। बाकी सरकारी बैंकों में इस हड़ताल को लेकर कामकाज प्रभावित होगा। ऐसे में अगर आपको बैंक का कोई जरूरी काम है तो उसे आज ही निपटा लें। सिंडिकेट बैंक एंप्लायज यूनियन के कार्यकारिणी सदस्य सुनील गोयल ने बताया कि हाल ही में सरकार ने तीन बैंकों का विलय किया है। सरकार के इस निर्णय के खिलाफ बैंक यूनियन ने आरपार की लड़ाई का ऐलान किया है। इसको देखते हुए सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों में मंगलवार और बुधवार को हड़ताल रहेगी।
निजी बैंकों में नहीं रहेगी हड़ताल
वहीं, निजी बैंकों में हड़ताल नहीं रहेगी। एचडीएफसी के ईस्ट दिल्ली एंड यूपी के एरिया हेड मोहित सिन्हा का कहना है कि निजी बैंकों में इसको लेकर कोई हड़ताल नहीं रहेगी। उनके यहां कामकाज रोज की ही तरह होगा।
Published on:
07 Jan 2019 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
