21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर: 7 जनवरी के बाद इतने दिन के लिए बंद होने वाले हैं बैंक, जल्‍द निकाल लें रुपये

आज ही एटीएम से जरूरी कैश निकाल लें क्‍योंकि ऐसे में एटीएम खाली होने की भी संभावना है

2 min read
Google source verification
Bank Strike

Bank Strike

गाजियाबाद। नौकरीपेशा लोगों के लिए 7 जनवरी बहुत अहम दिन होता है। उस दिन करोड़ों लोगों की सैलरी आती है। इसके बाद शुरू होती है एटीएम की दौड़ और हिसाब-किसाब का काम। आज सोमवार को 7 जनवरी मतलब कई लोगों की सैलरी आने का दिन। ऐसे में हम आपको बता दें कि मंगलवार यानी 8 जनवरी से बैंक बंद हेने वाले हैं। इसे देखते हुए हो सके तो आज ही एटीएम से जरूरी कैश निकाल लें क्‍योंकि ऐसे में एटीएम खाली होने की भी संभावना है।

यह भी पढ़ें:यूपी के इस जिले में बच्चों की हुर्इ बल्ले-बल्ले, स्कूलों में इतने दिनों की हो गर्इ छुट्टी

दो दिन रहेगी हड़ताल

दरअसल, केंद्र सरकार की श्रम नीतियों के विरोध में मंगलवार यानी 8 जनवरी से बैं कर्मचारी व अधिकारी हड़ताल पर रहेंगे। वे दो दिन तक कोई काम नहीं करेंगे। मतलब मंगलवार और बुधवार (9 जनवरी) को बैंकों में कोई काम नहीं होगा। हालांकि, इस हड़ताल में स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) शामिल नहीं है। बाकी सरकारी बैंकों में इस हड़ताल को लेकर कामकाज प्रभावित होगा। ऐसे में अगर आपको बैंक का कोई जरूरी काम है तो उसे आज ही निपटा लें। सिंडिकेट बैंक एंप्‍लायज यूनियन के कार्यकारिणी सदस्‍य सुनील गोयल ने बताया कि हाल ही में सरकार ने तीन बैंकों का विलय किया है। सरकार के इस निर्णय के खिलाफ बैंक यूनियन ने आरपार की लड़ाई का ऐलान किया है। इसको देखते हुए सभी राष्‍ट्रीयकृत बैंकों में मंगलवार और बुधवार को हड़ताल रहेगी।

यह भी पढ़ें: अंग्रेजों को अंग्रेजी का पाठ पढ़ाने के लिए नोएडा के प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका का हुआ चयन

निजी बैंकों में नहीं रहेगी हड़ताल

वहीं, निजी बैंकों में हड़ताल नहीं रहेगी। एचडीएफसी के ईस्‍ट दिल्‍ली एंड यूपी के एरिया हेड मोहित सिन्‍हा का कहना है क‍ि निजी बैंकों में इसको लेकर कोई हड़ताल नहीं रहेगी। उनके यहां कामकाज रोज की ही तरह होगा।

यह भी पढ़ें:कांग्रेस के लिए बुरी खबर, लोगों ने हर चुनाव में 'इनका' बहिष्कार करने का कर दिया ऐलान, देखें वीडियो