8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में एक तरफ हो रहे एनकाउंटर तो दूसरी तरफ बदमाश बेखौफ

युवक की सिर कटी मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

2 min read
Google source verification
police

गाजियाबाद. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में अपराधिक मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी अपराधी अपने मंसूबों कामयाब हो रहे है। खासतौर से जनपद में लूट, हत्या, डकैती, चोरी और अपहरण जैसी वारदातें होनी आम हो चुकी हैं। साहिबाबाद थाना इलाके में भी शुक्रवार की सुबह अचानक उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक की सिर कटी लाश मिली। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस का यह ट्रेनी दरोगा स्पा सेंटर से इस तरह ऐंठ रहा था रुपये

साहिबाबाद इलाके के शालीमार गार्डन कॉलोनी में शुक्रवार की सुबह जब लोग अपने काम पर जा रहे थे। उसी दौरान लोगों की निगाह इलाके में बनी टंकी की तरफ पड़ी। वहां लोगों को एक अज्ञात युवक की सिर कटी लाश दिखाई दी। जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए। कुछ ही देर में यह खबर इलाके में आग की तरह फैल गई। स्थानीय लोगों ने ममले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

उधर इस पूरे मामले में एसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया कि थाना साहिबाबाद इलाके की डबल टंकी के पास एक अज्ञात युवक की सिर कटी लाश होने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में केकर पोस्टमार्टम के लिए भेज है। लेकिन अभी तक मृतक युवक की शिनाख्त नही हो पाई है। उन्होंने बताया कि मृतक के पास से कोई भी ऐसा सबूत नही मिला है जिससे उसकी पहचान की जा सके। उन्होंने बताया कि युवक की हत्या कर यहां डाला गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस हाईटेक शहर में शुरू हुई रोडवेेज की बसें


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग