7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Exclusive: यूपी के इस शहर में कुत्ते के इंजेक्शन और नसबन्दी पर बड़ा खेल, RTI से हुआ ये खुलासा

राज्य सूचना आयोग के नोटिस के बाद दिए गए आरटीआई के जवाब के बाद यह खुलासा हुआ।

2 min read
Google source verification
rebies injection

वैभव शर्मा
गाजियाबाद। एनसीआर के महानगर गाजियाबाद में कुत्ते के इंजेक्शन और नसबंदी के नाम पर बड़ा खेल चल रहा है। आवारा कुत्ते के काटे जाने की वजह से एमएमजी और संय़ुक्त जिला चिकित्सालय में रोजाना करीब सौ मरीज आते हैं। वहीं नगर निगम ने नसबंदी को लेकर साढ़े चौदह लाख रूपये के करीब खर्च कर दिए। खास बात ये है कि रोजाना इतने इंजेक्शनों की जरूरत पड़ती है। निगम की तरफ से आरटीआई में दिए जबाव में बताया गया है कि अब तक कुत्तों के काटे जाने के मामले ही सामने नहीं आए।

साढ़े चौदह लाख हुए खर्च फिर भी नहीं है स्पष्ट आंकड़ा
पिछले पांच साल के दौरान कुत्तों की नसबंदी पर साढ़े 14 लाख रूपए खर्च करने के बावजूद कुत्ते आमजन पर भारी पड़ रहे हैं। मजे की बात यह है, कि नगर निगम के हेल्थ विभाग भले ही आवारा कुत्तों को पकड़ने और उनकी नसबंदी पर एक मोटी रकम खर्च कर रहा है, लेकिन उसके पास शहर के किसी भी इलाके से कुत्तों के काटे जाने से संबंधित शिकायत नहीं है। निगम के हेल्थ विभाग पर आवारा कुत्तों की गणना भी नहीं है।

राज्य सूचना आयोग के नोटिस के बाद भेजा जवाब
नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा आरबी सुमन के द्वारा इंदिरापुरम की आदित्य मेगा सिटी की प्रियंका राणा के द्वारा सूचना के अधिकार के तहत उठाए सवाल के जबाव में दिए जबाव से हुआ है। हैरत का पहलू ये भी है कि प्रियंका राणा के द्वारा आवारा कुत्तों को लेकर साल 2016 में आरटीआई के माध्यम से सवाल किए थे। निगम का हेल्थ विभाग इस आरटीआई को रददी की टोकरी में डाले रहा। मामला राज्य सूचना आयोग पहुंच जाने और आयोग के द्वारा नोटिस जारी किए जाने के बाद आनन-फानन में जवाब भेजा गया है।

आरटीआई से हुआ ये खुलासा
आरटीआई के जवाब में बताया गया कि निगम ने नंदी पार्क में एक श्वान केंद्र की स्थापना की गई है। जिसका संचालन सुमिधा विनोद अय्यर द्वारा किया जाता है। इनके द्वारा ही अवारा कुत्तों को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से पकड़कर बीमार कुत्तों के इलाज के बाद उसी जगह पर छोड दिया जाता है। निगम द्वारा आवारा कुत्तों की गणना नहीं करायी गई है। वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा भी इस संस्था को सोसायटी के कुत्तों का ब्यौरा उपलब्ध नहीं है।

आवारा कुत्तों का कोई रिकार्ड नहीं होता है। ये भी कहा गया कि अवारा कुत्तों की नसबंदी की संस्था साल 2012-13 में स्थापित की गई थीं। तब से उक्त संस्था के द्वारा कुल 2927 कुत्तों का स्टेरलाईजेशन कराया गया। संस्था को स्टेरलाईजेशन किए गए कुत्तों के बिसरे की गणना के बाद पांच सौ रूपए प्रति कुत्ता के दर से नगर निगम द्वारा भुगतान किया जाता है।

संस्था करती है फ्री में इलाज
निगम द्वारा पीएफए (पीपुल फॉर एनिमल) को दो डॉग कैचर वैन मय चालक और ईंधन के साथ उपलब्ध कराए गए हैं। आवारा कुत्तों को वैक्सीन एवं स्टरलाईजेशन के कार्य पीपुल फॉर एनिमल एनजीओ के द्वारा किया जा रहा है। नगर निगम सीमांतर्गत अवारा कुत्तों के लिए वैक्सीन/स्टरलाईजेशन पीएफए द्वारा किया जा रहा है। वहीं इस मामले में पीएफए से बात किए जाने पर उन्होने बताया कि निःशुल्क रूप से कुत्तों का नसबंदी की जाती है। ऐसे में नसबंदी के नाम पर बड़ा खेल सामने आता है।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग