
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव संपन्न होने के तुरंत बाद समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। गाजियाबाद में संगठन के प्रवक्ता और पूर्व प्रदेश सचिव इंदजीत सिंह टीटू ने सपा को अलविदा कह दिया है। टीटू ने सपा के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को पत्र के जरिए अपना त्यागपत्र भेज दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, निकाय चुनाव में इस बार पंजाबी समाज की अवेहलना की गई। इसके अलावा काफी समय से संगठन के पदाधिकारियों की तरफ से उन्हें हाशिए पर रखा हुआ था। इससे नाराज होकर टीटू ने सपा से दूरी बना ली है। उधर पार्टी से जुडे सूत्रों की माने तो आलाकमान में यूपी के जनपदों में मिली हार के बाद नाराजगी बढ़ गई है। इसकी वजह से जल्द ही बड़े स्तर पर बदलाव भी लोगों को देखने को मिल सकता है।
संगठन को मजबूत करने का किया था काम
इंद्रजीत सिंह टीटू पिछले लंबे समय से समाजवादी पार्टी के साथ में जुडे रहे। कई बड़े आंदोलनों को सफल बनाने और पंजाबी समाज का रूझान पार्टी की तरफ जोडने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन निकाय चुनाव से पहले संगठन में हुए बदलाव के बाद में टीटू को पदाधिकारियों की तरफ से रिस्पांस व सम्मान नहीं दिया गया। इसके अलावा मेयर प्रत्याशी रही राशि गर्ग के चुनाव में भी जिम्मेदारी नहीं दी गई, जिसे उन्होंने अपमान के रूप में देखा।
मुलायम सिंह को त्याग पत्र में कही ये बात
अपने त्यागपत्र में टीटू ने मुलायम सिंह को लिखा पार्टी में मेहनत के बावजूद उपेक्षित रहा हूं। पूर्व में मेयर के चुनाव में भी मेरे समाज के प्रति आपकी पार्टी व संगठन का उदासीन रवैया और इसी तरीके से फिर से इस चुनाव में यह दोहराया गया। राजनीति के आज के वातावरण में कष्ट महसूस हो रहा है। आपके साथ काम करने में मुझे मेहनत करने की नई परिस्थितियों का अनुभव हुआ है। लेकिन, अब बाकि समय बिना राजनीति के समाज सेवा में देना चाहता हूं।
संगठन में हो सकते है फेरबदल
सपा के सूत्रों के मुताबिक, निकाय चुनाव के नतीजे प्रभावित नहीं रहे है। इसका मंथन किया जा रहा है गुपचुप रिपोर्ट संगठन के दिग्गजों के पास पहुंचेगी। इसके बाद जिला और संगठन स्तर पर नए बदलवा किए जाने की संभावना है।
Updated on:
05 Dec 2017 06:55 pm
Published on:
04 Dec 2017 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
