
गाजियाबाद। छोटे पर्दे के रियलिटी शो ( Reality Show ) बिग बॉस 13 ( Bigg Boss 13 ) लोगों को काफी पसंद आ रहा है, लेकिन सलमान ( Salman Khan ) के इस शो को लेकर एक बार फिर कंट्रोवर्सी भी शुरू हो गई है। अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाते हुए अब बीजेपी विधायक ने ही मोर्चा खोल दिया है। गाजियाबाद के लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ( Nand Kishore Gurjar) ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री ( MIB ) प्रकाश जावड़ेकर ( Prakash Javadekar ) को पत्र लिखकर 'बिग बॉस-13' पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है।
बीजेपी विधायक ( BJP MLA ) ने लिखा है कि 'बिग बॉस 13' में अश्लीलता और फूहड़ता का खुले आम घिनौना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस शो को घरेलू माहौल में देखना मुश्किल है और हमारे देश के पुराने पारंपरिक सामजिक और सांस्कृतिक मूल्यों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैंय़ इसके साथ ही उन्होंने शो में दिखाए जा रहे बेड फ्रेंड फॉरेवर कॉन्सेप्ट का विरोध करते हुए कहा कि जबरदस्ती लड़के-लड़कियों बेड पार्टनर बना कर आपत्तिजनक दृश्य परोसे जा रहे हैं। इसके कंटेट में बेहद ही अश्लीलता का खुलेआम प्रदर्शन किया जा रहा है। इसे घरेलू माहौल में देखना तक मुश्किल है। कार्यक्रम का कंटेंट ऐसा हो, जिससे सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को नुकसान पहुंचे। टीआरपी के चक्कर में भारतीय संस्कृति एवं नैतिकता को ताक पर नहीं रखना चाहिए।
उन्होंने आगे लिखा है कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री भारत की संस्कृति को विश्व पटल पर स्थापित किया हैं, प्राचीन मूल्यों का गुणगान कर रहे हैं, भारत विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है। उस दौर में छोटे पर्दे देश की छवि को धूमिल कर रहे हैं। इसलिए इस तरह के कार्यक्रम पर रोक लगाई जाए।
आपको बता दें कि इससे पहले भी 'बिग बॉस 13' में ब्राह्मण समाज के लोगों ने विरोध जताते हुए प्रदशर्न किया था और शो को बंद करने की मांग की थी।
Updated on:
10 Oct 2019 10:22 am
Published on:
10 Oct 2019 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
