भाजपा नेता ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैंं। एक वर्ग के लोगोंं को वोट पाने के लिए बाबा साहेब को भूूमाफिया तक कहा जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहींं किया जाएगा। वहीं, भाजपा के इस कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महत्वाकांंक्षी उज्जवला योजना के अंंतर्गत 25 परिवारोंं को नीरज सिंह ने निशुल्क गैस कनेक्सन बांंटे। इस मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष अजय शर्मा, गाजियाबाद मेयर आशु वर्मा, भाजपा नेता डाॅॅ. केशव त्यागी, चेयरमैन पति राधे किशन अरोड़ा, बृजेश्वर, आशा शर्मा, बोबी त्यागी, संजीव त्यागी, अमरीश, अरविन्द भारती, विनोद जिन्दल आदि मौजूद रहे।