
Ghaziabad Police Commissioner अजय कुमार मिश्रा पर बीजेपी विधायक नन्द किशोर गुर्जर ने गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी विधायक ने पुलिस कमिश्नर को ‘वायसराय’ बताया है। 9 सितंबर को ई-रिक्शा के सम्बन्ध में जारी आदेश के विरोध में ई-रिक्शा चालक और बीजेपी विधायक की पुलिस कमिश्नर से ठन गयी है।
ट्रैफिक पुलिस कमिश्नरेट ने आठ सितम्बर को आदेश जारी किया कि 12 सितंबर के सुबह 7 बजे से रात के 10 बजे तक अंबेडकर रोड पर ई-रिक्शा का संचालन बंद रहेगा। पुलिस ने शहर में जाम और यातायात को सुचारु ढंग से चलाने का हवाला देते हुए इस आदेश को जारी किया। आदेश के विरोध में ई-रिक्शा चालकों ने विरोध किया और ज्ञापन सौंपा।
Ghaziabad के लोनी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक नन्द किशोर गुर्जर ने कहा “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने रिक्शा चालकों को सौगात दी कि वो ई-रिक्शा चलाकर अपना घर चला सकते हैं। इससे प्रदुषण भी कम होगा और चालकों का सेहत भी ठीक रहेगा। ई-रिक्शा चलाक एकतरफा मोदी जी को वोट करने लगे।”
बीजेपी विधायक ने कहा कि उप चुनाव को देखते हुए ये लोग चाहते है बीजेपी का नुकसान हो। ये भारतीय जनता पार्टी किसी किमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। मैं बता देना चाहता हूं कि यदि इस आदेश को वापस नहीं लिया गया तो मैं स्वयं ई-रिक्शा चलाकर पुलिस कमिश्नर के ऑफिस में 1857 के क्रांति की तरह ताला बंद करूंगा।
Updated on:
11 Sept 2024 03:12 pm
Published on:
11 Sept 2024 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
PM नरेन्द्र मोदी
