
बीजेपी विधायक नंद किशोर गर्जर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वे कह रहे हैं कि 'जो लोग लोनी में मांस और शराब का सेवन करेंगे। उन्हें निकाय चुनाव में बीजेपी टिकट नहीं देगी। इसके अलावा विधायक कहते हैं कि शराब पीना छोड़ दें क्यों कि शराब शरीर को खराब करती हैंँ।
वायरल वीडियो में नंद किशोर यह भी कह रहे हैं कि ये कोई आदेश नहीं बल्कि उनका जनता से अनुरोध है। जनता 'मालिक' होती है। उन्होंने कहा कि शराब पीने के लिए जनता पर कोई प्रतिबंध नहीं है। हांलाकि जनता यह नहीं चाहती कि उनका नेता शराब पीकर आए।
बीजेपी विधायक ने कहा कि लोनी के अंदर ऐसे लोगों की जरुरत नहीं है। जो नेता शराब पीकर बलात्कार और लूटपाट करें। ऐसे लोग अपने आपको जंगली बताना शुरू कर दें।
यह भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा: सलमान खर्शीद बोले- बीजेपी निगम चुनावों में आरक्षण पर जनता को भटका रही
नेता का करेक्टर ऐसा होना चाहिए
उन्होंने कहा नेता का करेक्टर ऐसा होना चाहिए कि अगर रात में एक बजे पहुंच जाए तो घर वालों को घमंड होना चाहिए कि सगा भाई उसके घर में गया है नाकि ऐसा कि रात के 1 बजे पहुंचने पर दरवाजा खुलवाने के लिए पड़ोसी को फोन करना पड़े।
Published on:
27 Dec 2022 10:40 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
