12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे मरीजों के ऑक्सीजन सिलेंडर के रूप में जीवनदान दे रहे भाजपा पार्षद

गाजियाबाद के वार्ड-10 की कोलोनी में रहने वाले भाजपा पार्षद की खास पहल। 40 लोगों की टीम लगातार लोगों को मुहैया करा रही है ऑक्सीजन। अलग-अलग जिलों से ऑक्सीजन सिलेंडर करा रहे हैं रीफिल।

2 min read
Google source verification
bjp parshad

गाजियाबाद। जनपद में कोविड-19 संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। जिसके चलते यहां के सभी अस्पताल पूरी तरह से भरे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ जिन लोगों को अस्पताल में बिस्तर नहीं मिल पाया वह अपने घरों में रहकर ही उपचार कर रहे हैं। इनमें से कुछ मरीज ऐसे हैं जिन्हें ऑक्सीजन की बेहद आवश्यकता है लेकिन उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है। ऐसे लोगों के लिए गाजियाबाद के वार्ड-10 के अंतर्गत आने वाली पप्पू कॉलोनी में रहने वाले भाजपा पार्षद यशपाल पहलवान ने करीब 40 युवाओं की एक विशेष टीम का गठन किया है। जो दूरदराज से ऑक्सीजन लाकर घर पर उपचार कर रहे जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क ऑक्सीजन मुहैया करा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: रेमडेसिविर इंजेक्शन लगने से बिगड़ी कोरोना मरीजों की हालत, अस्पतालों में मचा हड़कंप

पार्षद यशपाल पहलवान ने बताया कि सभी लोगों को ऑक्सीजन मुहैया कराए जाने के उद्देश्य से उन्होंने एक विशेष टीम का गठन किया है। इनकी इस विशेष टीम के अथक प्रयास से निःशुल्क आक्सीजन के वितरण से रोगियों को जीवनदान मिल रहा है। पिछले कई दिनों से पार्षद द्वारा गठित टीम जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ ही हरसंभव मदद पहुंचाने में जुटी है। शुक्रवार को भी 112 लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर वितरण किए गए। पार्षद के इस सेवा कार्य की जानकारी होने पर लोग लगातार आ रहे हैं। उनकी अम्बेडकर दलित उथान सुधार समिति की टीम में 40 युवा शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: ऑक्सीजन कंसंट्रेटरबाजार से गायब, अचानक मांग बढ़ने से पूरा स्टॉक खत्म

यहां से आ रही ऑक्सीजन

पार्षद ने बताया कि जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर मिल सके, इसके लिए सोनीपत आक्सीजन प्लांट मुंडका दिल्ली, मुज्जफरनगर, मेरठ, गाजियाबाद लाल कुआं के प्लांटों पर समिति के युवक लाइनों में लगे रहते हैं। प्लांटों से बड़े आक्सीजन सिलेंडर रिफिल कराकर लाए जाते हैं। इस प्रकार रोजाना करीब 150 से 200 जरूरतमंदों को आक्सीजन दी जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग