12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अम्बेडकर जयंती2018: बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष ने विपक्षी दलों को लेकर दिया बड़ा बयान

जातिवाद के नाम पर कुछ राजनीतिक दल कर रहे है माहौल खराब, सपा और बसपा पर कंसा तंज

2 min read
Google source verification
umashankar singh

गाजियाबाद। देश के सविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 127वीं जयंती आज हर जनपद, गांव और शहरों में मनाई गई है। गाजियाबाद में डॉ. अम्बेडकर की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से एक समरसता गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। दयाशंकर सिंह ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया। विचार गोष्ठी में बहुजन समाज पार्टी औऱ समाजवादी पार्टी पर बिना नाम लिए जमकर निशाना साधा।

गाजियाबाद में राजनीतिक दलों ने मनाई डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जंयती
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने कहा कि दलितों को वोट बैंक की तरह माने जाता है। आज के समाज में लोग विकास चाहते है। भारत बंद की तरफ संकेत करते हुए दयाशंकर सिंह ने कहा कि कुछ लोग चुनाव के आने से पहले जानबूझकर माहौल को खराब करके लोगों को सहीं मुद्दों से हटाना चाहते है। आधुनिकता के दौर में आज भी कुछ राजनीतिक दल जातिवाद की राजनीति करके देश को पीछे खींचने का काम कर रही है। लेकिन अब जनता समझदार हो चुकी है और सही गलत का फर्क पता है। बाबा साहब की जिंदगी से सबकों प्रेरणा लेनी चाहिए। डॉ.अम्बेडकर लोकतंत्र के निर्माता थे वो एक ऐसी शख्सियत थे जिन्होंने देश में समता और समानता के अधिकारों को संविधान के माध्यम से लागू किया। लेकिन कुछ राजनीतिक दल अपनी धुन में लगे हुए है।

भाजपा सांसद ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, देखें वीडियो

खाद्य रसद राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि बाबा साहेब ने जीवन भर मानवता का संदेश दिया है। उन्होंने दलित-पिछड़ों के हित में काम किए। भारतीय जनता पार्टी भी इन सिद्धांतो को मानती है। जयंती पर सभी प्रण ले की समाज में फैली हुई बुराईयों को खत्म करने के लिए हर संभव कोशिश की जाए। गोष्ठी में विधायक मुंशी लाल गौतम, महानगर अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी, सरदार एसपी सिंह, पूर्व मेयर अशु वर्मा, पूर्व सांसद नरेन्द्र कश्यप, विजय मोहन, पूर्व विधायक नरेन्द्र शिशौदिया, अशोक गोयल, क्षेत्रीय मंत्री अनिल सरदार सिंह भाटी, पार्षद हिमांशु लव, राजीव अग्रवाल, नीरज गोयल, अशोक संत, महेन्द्र चौधरी आदि मौजूद रहे।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग