15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उन्नाव केस पर बोले राज्यमंत्री वीके सिंह- सरकार ने जैसा कहा वैसा ही होगा- देखें वीडियाे

Highlights दिव्यांगों को व्हीलचेयर वितरित करने पहुंचे थे राज्यमंत्री मंत्री वीके सिंह ने विकास कार्यों की ली समीक्षा उन्नाव केस पर बोले वीके सिंह

less than 1 minute read
Google source verification
vk_singh.jpg

गाजियाबाद। यूपी के महानगर गाजियाबाद से सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह शनिवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने दिव्यांगों को व्हीलचेयर वितरीत की। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को टॉयलेट जाने में परेशानी होती है। इसी को देखते हुए व्हील चेयर का वितरण किया गया है। इस मौके पर उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा भी की।

पति ने कोर्ट में डाली अर्जी तो पत्नी ने कहा- न तलाक दूंगी और न किसी का होने दूंगी

उन्नाव मामले में वीके सिंह ने दिया यह जवाब

वहीं जिला मुख्यालय पहुंचे वीके सिंह ने विकास कार्यों की समीक्षा की। साथ ही विकलांग लोगों के लिए व्हीलचेयर भी वितरित की गई । इस दौरान वीके सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि आज उनके द्वारा जो विकास कार्यों की समीक्षा की गई है। वह काफी संतोषजनक पाई गई है। खासतौर से जो लोग टॉयलेट भी नहीं जा पाते है , ऐसे दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर का इंतजाम किया गया है। भविष्य में भी इस तरह से दिव्यांगों की हर हाल में मदद की जाएगी। इस दौरान वीके सिंह ने कहा कि जैसा प्रदेश सरकार ने कहा कि उन्नाव केस की जल्द सुनवाई कराई जाएगी। जब इस संबंध में वीके सिंह से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि जैसा राज्या सरकार ने कहा है बिल्कुल वैसा ही होगा।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग