
शहर में पहुंचा ये बॉडी बिल्डर तो समर्थकों ने इस तरह उड़ाई ट्रैफिक नियमों की धज्जियां, देखें वीडियो
गाजियाबाद। गाजियाबाद में बॉडी बिल्डर विपनेश चौधरी और उनके समर्थकों ने मेरठ रोड पर ट्रैफिक नियमों का जमकर मजाक उड़ाया। गाड़ियों की छत पर चढ़े विपनेश चौधरी के समर्थकों ने रोड पर इस बात की परवाह नहीं की कि उनकी गाड़ियों के काफिले से जाम लग रहा है। इसके बाद वह एक स्कूल में पहुंचे, जहां खुद को बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप जीतने पर गौरवान्वित महसूस करने की बात कही। जिस स्कूल में पहुंचे थे उस स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा कि विपनेश के यहां आने से उन्हें काफी खुशी हो रही है।
लेकिन विपनेश चौधरी को लेकर सवाल बड़ा है कि उन्होंने इस तरह ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन क्यों किया। जब वह खुद एक प्रेरणा स्त्रोत बन रहे हैं, तो उन्हें इस तरह सरेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां नहीं उड़ानी चाहिए थीं। क्योंकि जब ख्याति प्राप्त लोग ही ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करेंगे तो आम जनता या खासतौर से युवा वर्ग को यह प्रेरणा देना चाहते हैं।
Published on:
26 Oct 2018 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
