
BSF Admit Card 2023: BSF भर्ती फेज-2 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी
BSF Recruitment Phase-2 exam admit card: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की तरफ से ट्रेड्समैन (महिला एवं पुरुष) एवं मल्टीपल परीक्षा के लिए अभ्यार्थियों के लिए फेज-2 परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त 2023 को निर्धारित परीक्षा सेंटरों पर किया जायेगा। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों के लिए बीएसएफ की तरफ से एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से BSF की ऑफिशियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जारी किये गए हैं। अभ्यर्थी बीएसएफ भर्ती एडमिट कार्ड 2023 आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या यहां पर दिए डायरेक्ट लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को मांगा गया विवरण दर्ज करना होगा।
बीएसएफ भर्ती एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
अब वेबसाइट के होम पेज पर दिए Download Admit card link for BSF multipost exam scheduled on 28th Aug 2023 लिंक पर क्लिक करना है। एक नए पेज पर मांगी गयी जानकारी- बीएसएफ रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके लॉग इन करना होगा। प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा। जहां से इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
BSF Admit Card 2023: 28 अगस्त को होगा एग्जाम
सीमा सुरक्षा बल (BSF) की ओर से ट्रेड्समैन और अन्य विभिन्न पदों के लिए परीक्षा 28 अगस्त 2023 को निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) माध्यम में होगा। परीक्षा के समय अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर एक घंटा पहले अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। इसके साथ ही केंद्र पर एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं, बिना पहचान पत्र एवं प्रवेश पत्र के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। एग्जाम से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Published on:
20 Aug 2023 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
