2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मायावती ने चली ऐसी चाल कि सपा, भाजपा और रालोद से भी आगे निकल गई BSP

Nager Nikay Chunav 2017 में बसपा ने जारी किया सबसेे पहले घोषणा पत्र, बसपा प्रत्याशी का दावा ठेकेदारी प्रथा पर लगाई जाएगी रोक

2 min read
Google source verification
Mayawati, BSP Supremo, former Chief Minister Mayawati, public, awareness, Lok Sabha assembly election, nukay chunav, nagar nigam election 2017, power, worker, conference, September, bsp district president pramod raina, preparation, Dalit's capital, BSP Supporter, BSP leader, Dalit, Rajya Sabha, resigns, Jan Chetna Evm Satta Prapt Karo

BSP Mayawati

गाजियाबाद. नगर निकाय चुनाव नजदीक आने के साथ ही बहुजन पार्टी ने रालोद, सपा और भाजपा को टक्कर देते हुए इन सबसे पहले अपना घोषणा पत्र जारी किया है। घोषणा पत्र को कर्मपत्र बताते हुए 100 रूपये के स्टाम्प पर जारी किया गया है। इसमें कई ऐसे मुद्दों को शामिल किया गया है जिन पर बीस साल में भी भाजपा सहीं तरीके से काम नहीं कर पाई। पूरे होमवर्क के बाद में बहुजन समाज पार्टी की मेयर प्रत्याशी मुन्नी चौधरी पत्नी सतपाल चौधरी ने सबके बीच रखा है।


कर्मपत्र में स्वास्थ्य सेवा, सिटीजन क्लब और स्कूल को प्राथमिकता दी गई। गुरुवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस के जरिए इसकी जानकारी दी गई। बसपा प्रत्याशी ने दावा किया कि मेयर कार्यकाल में ठेकेदारी प्रथा को पूरी तरीके से खत्म किय़ा जाएगा। इसके अलावा अन्य सफाई के मुद्दों के लिए सफाई नायकों की राय भी जाएगी। मुन्नी चौधरी ने बताया कि शपथ पत्र स्टाम्प पर लिखा हुआ है। इसलिए कोई भी वादा हवा में नहीं किया गया है। अगर ये पूरा नहीं किए तो हमे मेयर सीट से हटा सकते है। गाजिय़ाबाद यूपी का चेहरा होने क बाद भी पिछड़ा हुआ है। भाजपा ने यहां सिर्फ लोगों की भावनान के साथ खिलवाड़ करके अपनी जेब भरने का काम किया है। घोषणा पत्र में 9 एजेंडो को शामिल किया गया है।

ये है खास बाते
1- नगर निगम के हर वार्ड में निगम की जमीन है। इन पर नवोदय व सेंट्रल स्कूल की तर्ज पर स्कूल खोले जाएंगे। ताकि प्राइवेट सीबीएसई स्कूलों की लूट से बचाय़ा जा सके।

2- निगम के हर वार्ड में सभी जगह पर बड़े बड़े पार्क है। इन पार्को को वार्ड क्लीनिक के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। इनमें नामी अस्पतालों के डाक्टरों से एक घंटे का समय दिलवाया जाएगा।

3- फ्री होल्ड कॉलोनियों में विकास के नाम पर भेदभाव खत्म किया जाएगा।

4- साप्ताहिक बाजारों को दोबारा से बसाया जाएगा।

5- कूडे़ के निस्तारण के लिए औद्योगिक क्षेत्र में प्लांट लगाया जाएगा। वेस्ट से बिजली बनाई जाएगी और इसका इस्तेमाल सड़कों पर जलने वाली लाइटों के लिए किया जाएगा।

6- हर वार्ड में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे।

7- शहर के सभी हाउसिंग सोसाइटी में सफाई के लिए निगम के कर्मचारी तैनात किए जाएगे। ताकि क्योकि उनसे भी हाउस टैक्स वसूला जाता है।

8- शहर की सफाई के लिए सफाई नायकों और कर्मचारियों से सलाह ली जाएगी।