23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ghaziabad Nikay chunav: निकाय चुनाव डयूटी से मुक्त रहेंगे PCS 2023 की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थी

पीसीएस 2023 की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थी निकाय चुनाव डयूटी से मुक्त रहेंगे। इसके लिए आयोग ने सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखा है।

2 min read
Google source verification
nikay_chunav_evm.jpg

प्रदेश में तैनात कई सरकारी कर्मचारियों की नगर निकाय चुनाव की मतगणना में ड्यूटी लगी है। मतगणना के अगले दिन पीसीएस-2023 की प्रारंभिक परीक्षा है।

ऐसे में वो कर्मचारी पीसीएस की परीक्षा देने से वंचित रह जाएंगे। ऐसे अभ्यर्थियों की ओर से राहत की मांग की गई है।

जिसके आधार पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPCS ओर से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर ऐसे अभ्यर्थियों को मतगणना ड्यूटी से मुक्त रखने का आग्रह किया गया है।

13 मई को मतगणना और 14 मई को पीसीएस परीक्षा
13 मई को मतगणना है और 14 मई को पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा है। बड़ी संख्या में ऐसे सरकारी सेवक हैं। जिन्होंने पीसीएस-2023 के लिए आवेदन किया हुआ है।

प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 14 मई को दो सत्रों में सुबह 9.30 से 11.30 और अपराह्न 2.30 से 4.30 बजे तक आयोजित होगी।

परीक्षा के लिए 567657 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं और प्रदेश के 51 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

बड़ी संख्या में ऐसे अभ्यर्थी हैं जो पहले से सरकारी नौकरी कर रहे हैं और उन्होंने पीसीएस के लिए आवेदन किया है। इनमें से जिन अभ्यर्थियों की मतगणना में ड्यूटी लगी है।

वे देर शाम तक ड्यूटी में फंसे रह जाएंगे। इनके परीक्षा केंद्र दूसरे जनपदों में हैं। ऐसे में मतगणना ड्यूटी के बाद ये अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। इनमें से कई अभ्यर्थी ऐसे भी हैं, जो इस परीक्षा के बाद ओवरएज हो जाएंगे।

अभ्यर्थियों ने आयोग कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर राहत की मांग की है। इसी आधार पर आयोग सचिव विनोद गौड़ की ओर से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर अभ्यर्थियों की इस समस्या से अवगत कराते हुए कहा है कि जनपद से संबंधित ऐसे सरकारी कर्मचारी जो परीक्षा में शामिल होने जा रहें हैं, उन्हें मतगणना ड्यूटी से मुक्त रखने का कष्ट करें। जिससे कि निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच सकें और परीक्षा में शामिल हो सकें।