
क्रेन से कार काे निकलवाती पुलिस
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मुरादनगर. रविवार की शाम गंग नहर की पटरी पर लोहे के पुल के पास एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार नहर में जा गिरी। आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और गोताखोरों को दी गई। मौके पर पहुंचे गोताखोर और स्थानीय पुलिस ने क्रेन के जरिये का को बाहर निकालवाया। इस दुर्घटना में कार चालक की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार तेज गति में थी और अनियंत्रित होकर कार नहर में गिरी। गांव मोरटा निवासी तरुण त्यागी गाजियाबाद राजनगर एक्सटेंशन स्थित वीवीआईपी सोसाएटी में रहते हैं। रविवार को तरुण त्यागी कार से मुरादनगर गंगनहर पटरी मार्ग से मंसूरी की और जा रहा था। शाम के वक्त जब वह गंगनहर पटरी मार्ग पर रेलवे के लोहे पुल से आगे एक किलोमीटर दूर पहुंचे तो अचानक कार अनियंत्रित हो गई और कई फिट उछलकर नहर में जा गिरी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार की गति इतनी तेज थी कि वह कंट्रोल नहीं हो पाई और पटरी से कार नहर के बीच में जा गिरी। थोड़ी देर बाद ही कार नहर में डूब गई। सूचना मिलते ही मुरादनगर व मंसूरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और राहत कार्य शुरू कराया। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला।
गाजियाबाद के एसपी देहात डॉक्टर ईराज राजा ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों को लगाया गया और क्रेन को बुलाया गया और कड़ी मशक्कत के बाद कार को नहर से निकाला गया। कार के अंदर तरुण त्यागी नाम का एक युवक मौजूद था जिसे बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
22 Feb 2021 09:53 pm

बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
