
व्यापारी के घर के पास लगा था CCTV कैमरा, अगले दिन देखी फुटेज तो उड़ गए होश
हापुड़। यदि आप भी अपने घर के सामने गाडी खड़ी करते हैं तो सावधान हो जाइये क्योकि बेखौफ चोर कभी भी फ़िल्मी स्टाइल में आकर आपकी महंगी गाड़ी पर हाथ साफ़ कर सकते हैं। ऐसा ही एक मामला हापुड़ के थाना पिलखुआ कोतवाली का सामने आया है। जहां कोतवाली से मात्र चंद कदमों की दूरी पर ही बेखौफ चोरों ने फ़िल्मी स्टाइल में एक व्यापारी की कार चोरी कर फरार हो गए। चोरी की वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब व्यापारियों में चोरी की वारदात को लेकर काफी रोष है। फ़िलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, हापुड़ के पिलखुआ से आई कार चोरी की एक्सक्लूसिव तस्वीरें पिलखुआ थाने से चंद कदमो की दूरी की बताई जा रही हैं। बताया जा रहा है की प्रदीप नाम के एक व्यापारी ने अपनी कार को अपने घर के बाहर खड़ा किया हुआ था। जिस पर देर रात कुछ अज्ञात चोरों ने हाथ साफ़ कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि देर रात कार सवार बेखौफ बदमाश आते हैं और कई घंटो की रेकी करने के बाद बड़े आराम से कार चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं और कार चोरी कर बड़े आराम से फरार हो जाते हैं।
यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। जब सुबह व्यापारी उठा बाहर घूमने ने लिए निकला तो व्यापारी के घर के सामने कार नहीं थी। जिसे देख व्यापारी के होश उड़ गए और व्यापारी ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को तलाश में जुट गई है। वहीं इस घटना के बाद से व्यापारियों में काफी रोष है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
Published on:
18 Oct 2018 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
