18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखिए, किस तरह से महिला की चेन छीन ले गए बदमाश

थाना साहिबाबाद इलाके की शालीमार कॉलोनी में एक महिला की चेन बदमाशों ने इतनी सफाई से झपटी कि वह कुछ समझ नहीं पार्इ

2 min read
Google source verification

image

Sarad Asthana

Apr 03, 2016

chain

chain

गाजियाबाद।
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में महिलाएं गहने पहनने से डरने लगी हैं क्योंकि चेन स्नैचर इतने सक्रिय हो चुके हैं की भरी भीड़ में भी छिनैती की वारदात को बेखौफ होकर अंजाम दे डालते हैं। इनमें से भी करीब 70 प्रतिशत लोग थाने तक इसलिए नहीं पहुंच पाते हैं कि उनकी वहां कोई सुनवाई नहीं हो पाती है। पुलिस की इस हीलाहवाली का फायदा बदमाश उठाते हैं।


आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखा रहे हैं, जिसमे थाना साहिबाबाद इलाके की शालीमार कॉलोनी में एक महिला की चेन बदमाशों ने इतनी सफाई से झपटी कि वह कुछ समझ नहीं पार्इ। मामला 31 मार्च की सुबह है। महिला ने अपने घर से गाड़ी निकाली ही थी। वहां पहले ही चेन स्नैचर घात लगाए बैठे थे।


देखें वीडियो



गाड़ी साफ करके पलटी थी पीड़िता


महिला ने अपनी गाड़ी घर से बाहर निकाली और अपनी गाड़ी साफ करके जैसे ही वह अपने घर की तरफ बढ़ी तो पीछे से आकर लुटेरे ने उसके गले की चेन झपट ली और इतनी तेजी से फरार हुआ की कोई समझ भी नहीं पाया। बदमाश की सारी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गर्इ।


बदमाशों पर लगाम लगाने में नाकाम हो रही पुलिस


इस तरह की घटनाएं गाजियाबाद में आम हो रही हैं, जिस कारण महिलाओं ने यहां सोने के गहने पहनने ही बंद कर दिए हैं। पुलिस इस तरह की वारदातों को रोकने के लिए लाख कोशिश करती है और अपने जवान जगह-जगह तैनात करती है लेकिन एेसी वारदातों पर लगाम नहीं लगा पा रही है।


ग्रीन स्कीम के तहत बनेगी टीम


एसपी सिटी सलमान ताज पाटिल ने कहा कि चेन स्नैचर्स पर लगाम लगाने के लिए ग्रीन स्कीम चलार्इ जाएगी। इसके तहत जिले में कर्इ जगह सिविल ड्रेस में पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे, जो वारदात की सूचना मिलते ही फौरन एक्शन लेंगे। उन्होंने कहा कि चेन स्नैचिंग की घटनाआें पर पूरी तरह से लगाम लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें

image