25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhath puja 2019: सूर्य की उपासना के साथ छठ पर्व शुरू, पूजा के लिए थाली में जरुर रखें ये चीजें

Highlights . बाजारों में दिखाई दे रही है रौनक. गुरुवार को नहाए खाए के साथ शुरू हुआ पर्व. जगह—जगह बनाए गए कृत्रिम तालाब  

less than 1 minute read
Google source verification
chatt.png

गाजियाबाद. गुरुवार की शाम नहाए खाए के साथ छठ की पूजा शुरू हो गई है। शुक्रवार को लोगों ने सूर्य को अध्र्य देकर उपासना की। Chhath puja 2019 की बाजारों में रौनक दिखाई दे रही है। पूजा में काम आने वाले फलों की बिक्री जोरो पर हैं।

चार दिवसीय आस्था का पर्व छठ गुरुवार को नहाय-खाय के साथ आरंभ हो गया है। व्रतियों ने गंगा स्नान करने के बाद नहाय-खाय का प्रसाद, कद्दू की सब्जी चावल और चने की दाल बनाई। पूर्वांचल के लोग छठी मैया के व्रत को सबसे बड़ा व्रत मानते हैं। इस मौके पर व्रत रखने वाले लोग मनोकामना करते है। खासतौर से यह पर्व पुत्र की दीर्घायु को लेकर या पुत्र प्राप्ति की कामना के लिए किया जाता है। इस व्रत में सभी तरह के फल आदि इस्तेमाल किए जाते हैं।

छठ महापर्व की गई दिनों से घरों में तैयारी जोर-शोर से की जा रही थी। छठ पूजा को लेकर बाजार में रौनक है। जगह-जगह छठ मैया की पूजा का सामान बेचा जा रहा है। पूजा की खरीदारी करने पहुंचे सुनील ने बताया कि छठ एक महापर्व है। मन से जो भी कामना छठी मैया से की जाती है, वह पूरी होती है।

छठ पूजा के लिए जरुरी है ये चीजें

पूजा के लिए केला, नारियल, डाभ नींबू, गन्ना, सिंघारा और सुपारी जरुरी है। इनसे छठ मैय्या खुश होती है।