scriptदीपावली के मौके पर 6 वर्ष बाद लौटी एक मां अपने बच्चों से अपनाने की लगाती रही गुहार, फिर भी बच्चों ने कर दिया इनकार, देखें वीडियो | Children deny to accept their mother in Ghaziabad | Patrika News

दीपावली के मौके पर 6 वर्ष बाद लौटी एक मां अपने बच्चों से अपनाने की लगाती रही गुहार, फिर भी बच्चों ने कर दिया इनकार, देखें वीडियो

locationगाज़ियाबादPublished: Nov 05, 2018 09:23:14 pm

Submitted by:

Iftekhar

महिला के घर वालों का हाल देखकर महिला को केरल से लेकर आने वाले एनजीओ के सदस्य भी रह गए हक्के-बक्के

Mother

दीपावली के मौके पर 6 वर्ष बाद लॉटी एक मां अपने बच्चों से अपनाने की लगाती रही गुहार, फिर भी बच्चों ने कर दिया इनकार, देखें वीडियो

ग़ाज़ियाबाद. दीपावली के त्योहार के मौके पर लोग अपनों के साथ-साथ दूसरों की भी मदद करते हैं, ताकि उनकी दिवाली में भी चमक आ जाए। लेकिन इस कलयुग में ऐसे भी लोग हैं, जो दिवाली के इस मौके पर दूसरे तो दूर अपनी सगी मां की भी मदद को तैयार नहीं है। जी हां, जिन बच्चों को एक मां ने रातों की नींद जाया कर उन्हें नई जिंदगी दी। वही बच्चे आज अपनी मां को दिवाली के इस पावन मौके पर भी अपनाने से इनकार कर रहे हैं। दरअसल, साहिबाबाद के लाजपत नगर से एक महिला छः साल पहले अचानक ही गायब हो गई थी। जब केरला में काम करने वाले एक एनजीओ के सदस्यों ने उन्हें वापस उसके घर लेकर लेकर आए तो परिजन खुश होने के बजाय उसे अपनाने से मना कर दिया। अब इस महिला के सामने नया संकट आ गया है कि आखिर वे जाएं तो कहां जाएं।

मुस्लिम युवती को हिन्दू बनाकर शादी करने वाला युवक अब खुद फंसा धर्म परिवर्तन के फेर में

ग़ाज़ियाबाद के लाजपत नगर से छः साल पहले एक महिला मानसिक रूप से बीमार होने के कारण अचानक घर से गायब हो गई थी। महिला भटकते हुए रेल से केरला पहुंच गयी थी । केरला में पहुंचने पर उसे एक एनजीओ ने रख लिया और उसका उपचार कराया । छ साल चले उपचार के बाद महिला की याददाश्त लौट आई तो उसने एनजीओ को अपना पता ग़ाज़ियाबाद के लाजपतनगर के L ब्लॉक का बताया । इसके बाद एनजीओ के सदस्य उन्हें लेकर जब उसके घर पहुंचे तो उसकी बहन, बेटी और बेटे ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया ।


वहीं, याददाश्त लौटने पर वापस आई महिला अपने को दिल्ली पुलिस में बता रही है । उसका कहना है कि वो अब परिवार के साथ ही रहना चाहती है ।इसके साथ ही महिला बार -बार परिवार के लोगों से वह खुद को अपनाने की गुहार लगा रही है। जब परिवार ने उसे नहीं अपनाया तो एनजीओ उसे लेकर थाने पहुंचा। थाने में भी ये महिला परिवार के साथ जाने की बात कहकर परिवार से अपनाने की गुहार लगाती रही।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो